लखनऊ : नगर निगम के दुकानों के किराए की वसूली के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने एक टीम गठित की है. इस टीम ने संयुक्त नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार के नेतृत्व में कैम्प लगाकर मोहन मार्केट अमीनाबाद की किराये की कुल 327 में 47 अनावासीय सम्पत्तियों और दुकानों से 31 लाख, 18 हजार, 693 रुपए की वसूली की है. रेंट विभाग की यह टीम नगर निगम की अन्य अनावासीय और आवासीय किराए पर उठी सम्पत्तियों से इसी प्रकार से आगे भी वसूली करेगी.
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा किराये पर दी गयी समस्त सम्पत्तियों से नवीन दरों पर वसूली 15 दिन के अंदर अभियान चलाकर की जायेगी. इसके लिए सभी किरायेदारों से अपील की गयी है कि वह नए निर्धारित दरों के अनुसार अपना किराया शीघ्र जमा करके किसी भी प्रकार की कार्यवाही से बचें.
बकायेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
नगर निगम ने बकायेदारों के खिलाफ चले इस अभियान के तहत जोन 7 के लाल बहादुर शास्त्री प्रथम और लेखराज की दुकानों पर बकाया शुल्क न जमा करने के कारण 11 दुकानों को नगर निगम ने सील किया. इसके साथ ही चार व्यवसायिक भवनों से 415000 की वसूली भी की गई.
4 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 15 फरवरी को होगी बैठक
लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्यकारिणी समिति के सेवानिवृत्त छह सदस्यों के स्थानों की पूर्ति के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण में 4 सदस्यों के निर्वाचन के लिए विशेष अधिवेशन 15 फरवरी को बुलाया गया है. 15 फरवरी को ही सदस्य अपना नामांकन करेंगे और नाम वापस लेंगे. इसके साथ ही मतदान, मतगणना और परिणाम भी 15 फरवरी को ही घोषित कर दिया जाएगा.
श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में बच्चों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
वहीं राम मंदिर निर्माण के लिए लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया लगातार क्षेत्रों का दौरा कर निधि समर्पण एकत्रित करने में लगी हुई हैं. इस अभियान के तहत लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज पेपर मिल कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग करने की अपील की. निधि समर्पण अभियान में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था. बच्चों ने स्वयं अपनी जेब खर्च से या अपनी गुल्लक से पैसे निकाल कर 10 रुपए के छोटे-छोटे सहयोग देकर इस अभियान में योगदान देते रहे.