लखनऊ: राजधानी में बसंत कुंज योजना के अंतर्गत प्लॉट आवंटन के लिए नए साल में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे हैं, जिससे नए साल में राजधानी लखनऊ के लोगों को नए प्लाट की सौगात मिल सके. इस संबंध में एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं ताकि जनवरी के प्रथम सप्ताह में यह प्रक्रिया शुरू होगी और प्लॉट आवंटन से पहले लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जा सके.
427 प्लॉट आवंटन के लिए खोला जाएगा पंजीकरण
एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने संपत्ति विभाग के अधिकारियों को इसका पूरा प्रस्ताव तैयार करके बसंत कुंज योजना में खाली 427 प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में पंजीकरण खोलने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इस योजना में कुछ अन्य लोगों के विवादित भूखंड आवंटन का समायोजन भी किए जाने की संकेत दिए गए हैं.
लॉटरी से मिलेंगे प्लाट, जमीन की कीमत तय होना बाकी
एलडीए अधिकारियों की मानें तो बसंत कुंज योजना में 427 प्लॉट आवंटन के लिए लॉटरी सिस्टम से पंजीकरण खोला जाएगा. पंजीकरण शुल्क अभी निर्धारित नहीं किया गया है. इसके अलावा अभी करीब 22 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर प्लॉट का रेट तय करने की बात कही जा रही है. वहीं इस बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं के प्लॉट की कीमतें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इस प्रस्ताव पर औपचारिक रूप से मुहर लगने के बाद बसंत कुंज योजना के प्लाटों के रेट तय होगें. जिसके बाद प्लॉट आवंटन के लिए पंजीकरण शुरू होगा.
लीज प्लान भी तैयार करने के निर्देश
इसके अलावा बसंत कुंज योजना का लीज प्लान भी तैयार करने के निर्देश एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दिया है. प्लाट आवंटन से पहले लीज प्लान तैयार हो जाएगा और उसके बाद किसानों से ली जाने वाली जमीन को लेकर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी.