लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. हाल ही में कुलसचिव कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसके संपर्क में आए सभी कर्मचारी और अधिकारियों को कुलसचिव ने क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए थे. सभी के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. शनिवार की देर रात प्राप्त रिपोर्ट में खुद कुलसचिव विनोद कुमार सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कुलसचिव विनोद कुमार अभी सेल्फ आइसोलेशन में हैं. कुलसचिव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में कोरोना को लेकर स्थिति नाजुक होती जा रही है, जिससे अभी अन्य कर्मचारी और अधिकारियों में कोरोना संक्रमण का खतरा दिख रहा है. ऐसे में लखनऊ यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सुरक्षित रहने और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को ईटीवी भारत ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में कोरोना से बचाव के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन से व्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद कुलसचिव गेट के बाहर लगी सैनिटाइजिंग मशीन खराब पाई गई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन कोविड से बचाव की व्यवस्थाओं को नजरअंदाज कर रहा था. उसके बाद कुलसचिव के संक्रमित पाए जाने से विश्वविद्यालय प्रशासन पर लापरवाही खुल कर सामने आ रही है.