लखनऊः बसों के चालक-परिचालकों से अफसर अच्छा व्यवहार करें. यह भी सड़क सुरक्षा का हिस्सा है. बस स्टेशन के इंचार्ज और बस डिपो के अधिकारी अच्छा व्यवहार करेंगे तो ड्राइवर और कंडक्टर बेहतर परिणाम दे सकते हैं. चाहे फिर सुरक्षित बस संचालन हो या रोडवेज बस की आय. कर्मचारी ही परिवहन निगम की रीढ़ हैं. चालक-परिचालकों के साथ किसी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. ये बातें क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने गुरुवार को कहीं.
यातायात नियमों का पालन करना जरूरी
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कमता बस स्टेशन पर गुरुवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है क्योंकि गलत ड्राइविंग पर चालान होने पर चालक खुद जिम्मेदार होंगे. इस कार्यक्रम में भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के कलाकारों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गीतों के जरिए चालक परिचालकों को जागरूक किया. कार्यक्रम का संचालन रजनीश मिश्रा ने किया. व्यवस्था की जिम्मेदारी मोहम्मद आमिर ने निभाई. इस दौरान अवध बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित, सेवा प्रबंधक सत्यनारायण, चारबाग के एआरएम अमरनाथ सहाय, अवध डिपो के एआरएम गोपाल दयाल और आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग उपस्थित थे.
पैदल यात्रियों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारी
सड़क पर वाहन चालकों के साथ पैदल सफर करने वालों को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. इन्हें भी यातायात नियमों की जानकारी होना आवश्यक है. इनके सतर्क रहने पर सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है. ये बातें एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने कहीं. इसी क्रम में लखनऊ शहर के हजरतगंज चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा एवं सिकंदर बाग चौराहा होते हुए एनसीसी कैडेट के सहयोग से पैदल यात्रियों को जागरूक किया गया. एनसीसी कैडेट्स ने पंफलेट व स्टीकर को बांटते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार किया. एनसीसी छात्रों ने सड़क सुरक्षा के स्लोगन लिखी हुई तख्तियों को लेकर आम जनता को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में लोगों को जागरूक किया.