ETV Bharat / state

सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए रिक्त पद पर जल्द होगी भर्ती

खेल विभाग ने उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में खाली पड़े स्पोर्ट्स कोटे के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है. उम्मीद है कि, जल्द इन पदों पर खिलाड़ियों की भर्ती हो सकेगी.

खिलाड़ियों के लिए रिक्त पद पर जल्द होगी भर्ती
खिलाड़ियों के लिए रिक्त पद पर जल्द होगी भर्ती
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:21 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खेल विभाग ने सरकारी नौकरियों में लंबे समय से खाली पड़े खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पदों को भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव को खेल विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया है. अब इस संबंध में दोनों ही आयोग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेंगे. आपको बता दें कि, पिछले दिनों प्रदेश के मेधावी खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकत की थी. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने स्पोर्ट्स कोटे के रिक्त पदों को भरने का अनुरोध किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं.

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर लंबे समय से भर्तियां नहीं हुई है. जिसके तहत खेल प्रशिक्षक समेत कई पदों पर खिलाड़ियों की भर्तियां होनी है. ऐसे में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए खेल विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के आरक्षित रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. भर्ती के लिए संवर्ग वार प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन और अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग को भेजा गया है.

160 लिपिक पदों पर होनी है खिलाड़ियों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पदों पर भर्ती के लिए खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिपिक संवर्ग के करीब 160 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा गया है. वहीं खेल प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक और उप-प्रशिक्षक के 2 दर्जन से अधिक पदों पर भी भर्ती के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में खेल विभाग ने सरकारी नौकरियों में लंबे समय से खाली पड़े खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पदों को भरने के लिए कवायद शुरू कर दी है. इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव को खेल विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज दिया है. अब इस संबंध में दोनों ही आयोग भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेंगे. आपको बता दें कि, पिछले दिनों प्रदेश के मेधावी खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकत की थी. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने स्पोर्ट्स कोटे के रिक्त पदों को भरने का अनुरोध किया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं.

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों पर लंबे समय से भर्तियां नहीं हुई है. जिसके तहत खेल प्रशिक्षक समेत कई पदों पर खिलाड़ियों की भर्तियां होनी है. ऐसे में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए खेल विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के आरक्षित रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं. भर्ती के लिए संवर्ग वार प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन और अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग को भेजा गया है.

160 लिपिक पदों पर होनी है खिलाड़ियों की भर्ती
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए आरक्षित पदों पर भर्ती के लिए खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लिपिक संवर्ग के करीब 160 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा गया है. वहीं खेल प्रशिक्षक, सहायक प्रशिक्षक और उप-प्रशिक्षक के 2 दर्जन से अधिक पदों पर भी भर्ती के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.