लखनऊ : उत्तर प्रदेश के युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए जल्द उत्तर प्रदेश (UP Police) में भर्ती निकाली जाएगी. उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग में जनशक्ति की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
योगी सरकार में वर्ष 2017 से अब तक पुलिस भर्ती बोर्ड के माध्यम से 1,43,581 पदों पर चयन किया जा चुका है जबकि 13800 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा मृतक आश्रित कोटे के 2281 पदों पर भर्ती की जा चुकी है. 409 रिक्त पदों के सापेक्ष मृतक आश्रित अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया जारी है.
अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा कराने की योजना
ADG ने बताया कि 13800 पदों के लिए लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसकी लिखित परीक्षा अक्टूबर में कराए जाने की योजना है. इसका चयन परिणाम दिसंबर तक घोषित होने की संभावना है.
बता दें कि पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534, कार्यालय स्टाफ के 1329, पुलिस की रेडियो शाखा में विभिन्न स्तरों के 2244 व कम्प्यूटर ऑपरेटर के 693 पदों को मिलाकर 13800 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. सब इंस्पेक्टर एवं समकक्ष के 9534 पदों पर आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें-UPPRB Result: 5805 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को कल मिलेंगे नियुक्ति पत्र
कार्यालय स्टाफ के भर्ती की आवेदन तिथि 15 जुलाई
ADG ने कहा कि कार्यालय स्टाफ के 1329 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अभी 15 जुलाई है. रेडियो शाखा के विभिन्न स्तरों के 2244 पदों तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के 693 पदों के संबंध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.