ETV Bharat / state

लखनऊ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने पर हो रही ये वसूली, जानिए - परिवहन विभाग

लखनऊ में परिवहन विभाग ने सभी दुपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य की है. इस नियम का फायदा उठाकर वाहन स्वामियों से वसूली हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
HSRP लगवाने में वसूली का शिकार हो रहे वाहन स्वामी, ज्यादा कीमत वसूल रहे शोरूम
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 7:55 PM IST

लखनऊ: परिवहन विभाग ने सभी दुपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य की है. इसके बाद अब वाहन स्वामी एचएसआरपी लगवाने के लिए लगातार बुकिंग करा रहे हैं. इस वजह से 90 दिन से ज्यादा की वेटिंग पहुंच गई है. वाहन स्वामी ऑनलाइन एचएसआरपी बुक कराने के बाद जब शोरूम पर वाहन में प्लेट लगवाने पहुंच रहे हैं तो वहां पर उनसे ज्यादा वसूली की जा रही है. प्लेट कवर लगाने पर 80 रुपए और पेंच लगाने के लिए 10 से 20 रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर प्लेट की कीमत के अलावा 90 से 100 रुपए की अतिरिक्त वसूली की जा रही है.


वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन स्वामियों को हाई रेट चुकाने पड़ रहे हैं. दो पहिया वाहन में नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन बुक कराने पर 400 रुपए तो चार पहिया वाहन के लिए 1,100 रुपए का भुगतान करना होता है जबकि जिस शोरूम पर नंबर प्लेट लगवाने वाहन स्वामी पहुंचते हैं वहां पर वाहन में एचएसआरपी लगाने के लिए अतिरिक्त पैसों की वसूली की जाती है. दो पहिया वाहन में नंबर प्लेट के ऊपर कवर लगाने के लिए 80 रुपए तो इस पर लगने वाले पेंच के लिए 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की अतिरिक्त वसूली होती है. ऐसे में दोपहिया वाहनों के मालिकों को 100 रुपए तक अतिरिक्त चुकाने पड़ते हैं. वहीं, चार पहिया वाहन में भी कवर और पेंच के नाम पर शोरूम डीलर वसूली कर रहे हैं.


वाहन स्वामी संदीप मिश्रा ने अपने दो पहिया वाहन के लिए ऑन लाइन नंबर प्लेट बुक कराई. इसके एवज में उन्होंने 454 रुपए का भुगतान किया, लेकिन जब शोरूम पर नंबर प्लेट लगवाने पहुंचे तो प्लेट कवर के नाम पर उनसे 80 रुपए और पेंच लगाने के नाम पर 20 रुपए मांगे गए यानी कुल मिलाकर संदीप से 100 रुपए की मांग की गई. इसी तरह आशू रावत ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई. उनकी गाड़ी यूपी 32 एलबी 1308 है. ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक कराई. जब शोरूम पर प्लेट लगवाने पहुंचे तो प्लेट कवर के नाम पर 80 रुपए और पेंच लगाने के नाम पर 20 रुपए अतिरिक्त मांगे गए. नंबर प्लेट लगवाना ही था इसलिए अतिरिक्त 100 रुपए चुकाने ही पड़ गए. कुल मिलाकर उपभोक्ताओं से शोरूम पर अतिरिक्त वसूली हो रही है और इस तरफ परिवहन विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान ही नहीं है.

इस बारे में एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि आप के जरिए इस तरह की शिकायत संज्ञान में आई है. रोजमार्टा कंपनी की तरफ से जो नंबर प्लेट लगाई जा रही उनमें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अन्य कंपनियों की तरफ से जो नंबर प्लेट लगाई जा रही है उसमें इस तरह की शिकायतें हो सकती हैं. इसकी जांच कराकर कार्रवाई जरूर कराई जाएगी.

लखनऊ: परिवहन विभाग ने सभी दुपहिया और चार पहिया वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अनिवार्य की है. इसके बाद अब वाहन स्वामी एचएसआरपी लगवाने के लिए लगातार बुकिंग करा रहे हैं. इस वजह से 90 दिन से ज्यादा की वेटिंग पहुंच गई है. वाहन स्वामी ऑनलाइन एचएसआरपी बुक कराने के बाद जब शोरूम पर वाहन में प्लेट लगवाने पहुंच रहे हैं तो वहां पर उनसे ज्यादा वसूली की जा रही है. प्लेट कवर लगाने पर 80 रुपए और पेंच लगाने के लिए 10 से 20 रुपए अतिरिक्त लिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर प्लेट की कीमत के अलावा 90 से 100 रुपए की अतिरिक्त वसूली की जा रही है.


वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के लिए वाहन स्वामियों को हाई रेट चुकाने पड़ रहे हैं. दो पहिया वाहन में नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन बुक कराने पर 400 रुपए तो चार पहिया वाहन के लिए 1,100 रुपए का भुगतान करना होता है जबकि जिस शोरूम पर नंबर प्लेट लगवाने वाहन स्वामी पहुंचते हैं वहां पर वाहन में एचएसआरपी लगाने के लिए अतिरिक्त पैसों की वसूली की जाती है. दो पहिया वाहन में नंबर प्लेट के ऊपर कवर लगाने के लिए 80 रुपए तो इस पर लगने वाले पेंच के लिए 10 रुपए से लेकर 20 रुपए तक की अतिरिक्त वसूली होती है. ऐसे में दोपहिया वाहनों के मालिकों को 100 रुपए तक अतिरिक्त चुकाने पड़ते हैं. वहीं, चार पहिया वाहन में भी कवर और पेंच के नाम पर शोरूम डीलर वसूली कर रहे हैं.


वाहन स्वामी संदीप मिश्रा ने अपने दो पहिया वाहन के लिए ऑन लाइन नंबर प्लेट बुक कराई. इसके एवज में उन्होंने 454 रुपए का भुगतान किया, लेकिन जब शोरूम पर नंबर प्लेट लगवाने पहुंचे तो प्लेट कवर के नाम पर उनसे 80 रुपए और पेंच लगाने के नाम पर 20 रुपए मांगे गए यानी कुल मिलाकर संदीप से 100 रुपए की मांग की गई. इसी तरह आशू रावत ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई. उनकी गाड़ी यूपी 32 एलबी 1308 है. ऑनलाइन नंबर प्लेट बुक कराई. जब शोरूम पर प्लेट लगवाने पहुंचे तो प्लेट कवर के नाम पर 80 रुपए और पेंच लगाने के नाम पर 20 रुपए अतिरिक्त मांगे गए. नंबर प्लेट लगवाना ही था इसलिए अतिरिक्त 100 रुपए चुकाने ही पड़ गए. कुल मिलाकर उपभोक्ताओं से शोरूम पर अतिरिक्त वसूली हो रही है और इस तरफ परिवहन विभाग के अधिकारियों का कोई ध्यान ही नहीं है.

इस बारे में एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि आप के जरिए इस तरह की शिकायत संज्ञान में आई है. रोजमार्टा कंपनी की तरफ से जो नंबर प्लेट लगाई जा रही उनमें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अन्य कंपनियों की तरफ से जो नंबर प्लेट लगाई जा रही है उसमें इस तरह की शिकायतें हो सकती हैं. इसकी जांच कराकर कार्रवाई जरूर कराई जाएगी.


ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक और दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.