लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 71th Birthday) देशभर में अलग-अलग तरीके से मनाया जा रहा है. देश और दुनिया भर के दिग्गज उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. साथ ही कोरोना महामारी के इस दौर में लोगों के वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैम्प लगाया गया है. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एकदिन में वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाने के लक्ष्य के साथ लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं. जनता भी पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कैम्पों में पहुंचकर वैक्सीनेशन करा रही है.
हालांकि शुक्रवार को रात 12 बजे तक देश में 2.50 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. देश में रात 12 बजे तक कुल 2,50,10,390 कोरोना की डोज लगायी गयी. वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार को रात 12 बजे तक 27,15,816 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
शुक्रवार (कुल संख्या) | कुल पहली डोज ( कुल संख्या) | कुल दूसरी डोज ( कुल संख्या) | कुल डोज ( कुल संख्या) |
27,15,816 | 7,72,39,769 | 1,61,25,594 | 9,33,65,363 |
देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है. गुरुवार को 4 हजार 45 बूथ बनाए गए. इसमें 3,934 सरकारी व 111 प्राइवेट बूथ थे. इन पर शाम तक 4 लाख के करीब डोज लगाई गईं. ऐसे में कुल वैक्सीनेशन का ग्राफ नौ करोड़ 7 लाख पार कर गया. यह देश में सर्वाधिक है. इस दौरान पहली डोज का आंकड़ा साढ़े सात करोड़ व दूसरी डोज का आंकड़ा डेढ़ करोड़ हो गया. 18 वर्ष से ऊपर 50 फीसदी आबादी को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है. शुक्रवार को मेगा कैम्प लगेंगे. इसमें 25 लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 2014 से ही इस दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मना रही है. इस बार पार्टी ने 17 सितंबर को रिकॉर्ड वैक्सिनेशन कराने की योजना तैयार की है. पीएम का जन्मदिन आमतौर पर एक हफ्ते तक मनाया जाता है. हालांकि, इस बार मोदी के 20 साल के सार्वजनिक जीवन के मद्देनजर पार्टी ने आउटरीच प्रोग्राम को 20 दिनों तक बढ़ा दिया है. बीजेपी की तरफ से एक दिन में 1.5 करोड़ डोज का लक्ष्य रखा गया है.