ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, इतने यात्रियों ने किया सफर कि भर गई UPMRC की झोली

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) ने क्रिसमस पर अपना पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिया. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर लखनऊ मेट्रो में 93,237 यात्रियों ने यात्रा की. ये अब तक का मेट्रो से सफर करने का यात्रियों का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (Record commuters travel on Lucknow Metro) है.

Etv Bharat
Etv Bharat Uttar Pradesh Metro Rail Corporation UPMRC उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन Record commuters travel on Lucknow Metro लखनऊ मेट्रो रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 8:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) ने क्रिसमसके मौके पर अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. यूपीएमआरसी के लिए यात्री सैंटा क्लॉज साबित हुए और पैसों की इस कदर बरसात की कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का खजाना भर गया. पिछले साल 15 अक्टूबर का अब तक का सबसे ज्यादा यात्रियों के सफर का रिकॉर्ड था, जो क्रिसमस के मौके पर मेट्रो से सफर के दौरान यात्रियों ने तोड़ दिया. यात्रियों को जहां मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बेहतर सफर की सुविधा दी. वहीं यात्रियों ने इसके बदले में यूपीएमआरसी की झोली पैसों से भर दी.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) की लखनऊ मेट्रो में हर रोज सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा तकरीबन 50 हजार से 60 हजार रहता है, लेकिन जब कोई पर्व आता है तो मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. पिछले साल 15 अक्टूबर का वह दिन था जब मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. इस दिन मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या 91,873 तक पहुंच गई.

इसके बाद अगले साल भर ऐसा वक्त नहीं आया जब मेट्रो में इतने यात्रियों ने सफर किया हो. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भी कम ही उम्मीद थी कि ये रिकॉर्ड टूट पाए, लेकिन यात्रियों ने एक बार फिर अपने सफ़र के लिए सबसे बेहतरीन सवारी मेट्रो को मानते हुए क्रिसमस डे के अवसर पर जमकर यात्रा की. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर लखनऊ मेट्रो में 93,237 यात्रियों ने यात्रा की. ये अब तक का मेट्रो से सफर करने का यात्रियों का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (Record 91 thousand commuters travel on Lucknow Metro) है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने यात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यात्रियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके सुरक्षित सफर के साथ ही सुगम यात्रा के लिए मेट्रो से बेहतर कोई परिवहन साधन है ही नहीं. यही वजह है कि क्रिसमस डे के अवसर पर भीड़भाड़ से बचने के लिए और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो रेल का सहारा लिया. और इस तरह मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड कायम हो गया.

ये भी पढ़ें- गजब है भई! एक कमरे का स्कूल, कड़ाके की सर्दी में सड़क पर ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर 159 बच्चे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) ने क्रिसमसके मौके पर अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. यूपीएमआरसी के लिए यात्री सैंटा क्लॉज साबित हुए और पैसों की इस कदर बरसात की कि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का खजाना भर गया. पिछले साल 15 अक्टूबर का अब तक का सबसे ज्यादा यात्रियों के सफर का रिकॉर्ड था, जो क्रिसमस के मौके पर मेट्रो से सफर के दौरान यात्रियों ने तोड़ दिया. यात्रियों को जहां मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बेहतर सफर की सुविधा दी. वहीं यात्रियों ने इसके बदले में यूपीएमआरसी की झोली पैसों से भर दी.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) की लखनऊ मेट्रो में हर रोज सफर करने वाले यात्रियों का आंकड़ा तकरीबन 50 हजार से 60 हजार रहता है, लेकिन जब कोई पर्व आता है तो मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है. पिछले साल 15 अक्टूबर का वह दिन था जब मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. इस दिन मेट्रो से सफर करने वालों की संख्या 91,873 तक पहुंच गई.

इसके बाद अगले साल भर ऐसा वक्त नहीं आया जब मेट्रो में इतने यात्रियों ने सफर किया हो. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भी कम ही उम्मीद थी कि ये रिकॉर्ड टूट पाए, लेकिन यात्रियों ने एक बार फिर अपने सफ़र के लिए सबसे बेहतरीन सवारी मेट्रो को मानते हुए क्रिसमस डे के अवसर पर जमकर यात्रा की. 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर लखनऊ मेट्रो में 93,237 यात्रियों ने यात्रा की. ये अब तक का मेट्रो से सफर करने का यात्रियों का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा (Record 91 thousand commuters travel on Lucknow Metro) है.

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने यात्रियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यात्रियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनके सुरक्षित सफर के साथ ही सुगम यात्रा के लिए मेट्रो से बेहतर कोई परिवहन साधन है ही नहीं. यही वजह है कि क्रिसमस डे के अवसर पर भीड़भाड़ से बचने के लिए और अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए यात्रियों ने लखनऊ मेट्रो रेल का सहारा लिया. और इस तरह मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड कायम हो गया.

ये भी पढ़ें- गजब है भई! एक कमरे का स्कूल, कड़ाके की सर्दी में सड़क पर ठिठुरते हुए पढ़ने को मजबूर 159 बच्चे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.