लखनऊ: देश में लॉकडाउन के बीच शनिवार से रमजान का आगाज हो गया है. इस पाक महीने में मुसलमान बड़े पैमाने पर रोजा, नमाज और तरावीह के साथ कुरान की पढ़ाई करते हैं. लॉकडाउन के चलते लोग मस्जिदों में नमाज नहीं अदा कर पा रहे हैं. ऐसे में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने पहले रोजे के बाद से फेसबुक लाइव के माध्यम से कुरान की तिलावत को फेसबुक पर लाइव किया.
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने किया फेसबुक लाइव
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने फेसबुक लाइव के जरिए शनिवार को पहले रोजे में कुरान के दो पारे लाइव किए. पहले पारे की तिलावत इमाम ईदगाह लखनऊ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और उनके साहब जादे अब्दुल हइ रशीद ने की. इस फेसबुक पेज के माध्यम से बड़ी संख्या में मुसलमानों ने कुरान मजीद सुनी और उसके बाद उन्होंने अपने घरों पर 20 रकआत तरावीह की नमाज अदा की. कुरान मजीद की यह तिलावत पन्द्रह रमजान तक प्रतिदिन शाम को 8 बजे से 9 बजे तक लाइव की जाएगी.
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की अपील
मौलाना ने अवाम से अपील की है कि अपने घर वालों के साथ बैठकर कुरान मजीद के दो पारे सुनें. इसके बाद 20 रकात तरावीह घर पर ही अदा करें, इस कोरोना वाइरस की महामारी से निजात के लिए विशेष दुआएं करें.