लखनऊ: ईटीवी भारत ने लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ कहे जाने वाली 108 एम्बुलेन्स का रियलिटी चेक किया था, जिसमें सरकार व प्रशासन द्वारा की गई लापरवाही का सच सामने आया है. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 15 मिनट का रिस्पांस टाइम की अनदेखी पूरी तरह से सामने आई है.
ईटीवी भारत के इस रियलिटी चेक में स्वास्थ्य विभाग की तमाम खामियां सामने आई हैं. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री व चिकित्साधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. 108 एम्बुलेन्स जब ईटीवी भारत की रियलिटी चेक में मरीज को 1 घंटे में अस्पताल पहुंचा पाई तो उसके बाद सरकार व प्रशासन की वादों और दावों की पोल खुल गया. इस पर जब स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी लखनऊ ने ईटीवी भारत से बातचीत कि तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया.
- उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 108 एम्बुलेन्स की लापरवाही का खुलासा.
- ईटीवी ने किया 108 एम्बुलेन्स का रियालिटी चेक.
- ईटीवी के रियलिटी चेक में सामने आई सरकार व प्रशासन कि खामियां.
- 108 एम्बुलेन्स को लेकर सामने आई स्वास्थ्य विभाग की गैरजिम्मेदारी.
- रियलिटी चेक के बाद सख्त हुई सरकार और प्रशासन.
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी ने कड़ी कार्रवाई का दिया आदेश.