ETV Bharat / state

मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर लोगों ने खूब ली चुटकी

मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्वीट की बाढ़ सी आ गई है. कहीं उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो कहीं उन्हें कोस रहे हैं.

मायवती ने कहा है कि बसपा भविष्य में चुनाव अपने बूते पर लड़ेगी
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 1:20 PM IST

बीएसपी चीफ मायवती ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते लड़ेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन धर्म पूरी तरह से निभाया है.

मायावती के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया

आदित्य नाम के व्यक्ति ने मायावती के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा की "सपा के साथ मिलकर तो कुछ हुआ नहीं आपसे, अकेले भी कोशिश कर लो, बाकी अखिलेश भईया के साथ गज़ब मजाक कर गयी."

  • सपा के साथ मिलकर तो कुछ हुआ नहीं आपसे, अकेले भी कोशिश कर लो, बाकी अखिलेश भईया के साथ गज़ब मजाक कर गयी आप

    — Aditya (@aditya_t4) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगदीप खत्रा ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि "आप यह क्यों नहीं कहते कि आपको प्रधानमंत्री बनना था, वह सपना पूरा नहीं हुआ तो आपने गठबंधन तोड़ दिया, जो आपका प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करेगा आप उसके साथ खड़ी हैं. वह कोई भी पार्टी क्यों न हो."

  • आप यह क्यो नहीं कहते कि आपकों प्रधान मंत्री बनना था, वह सपना पूरा नहीं हुआ तों आपने गठबंधन तोड़ दिया ।जो आपका प्रधान मंत्री बनने का सपना पूरा करेगा आप उसके साथ खड़ी है ।वह कोई भी पार्टी क्यो न हो ।

    — Jagdeep khatra (@KhatraJagdeep) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं स्कंद ने ट्विट करते हुए मायावती की चुटकी ली और कहा हमें तो बीएसपी ने लूटा बीजेपी में कहां दम था.

  • @yadavakhilesh👉हमें तो BSP ने लूटा @BJP4India में कहा दम था. 🤦🏻‍♂️

    — स्कन्द (@skand9211) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पियूष शर्मा ने रिट्वीट करते हुए लिखा की "ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बहनजी ने ठगा नहीं. मौकापरसती कोई मायावती से सिखे. जनता इनके मतलबी गठबंधन को पहले ही पहचान गई थी."

  • ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बहनजी ने ठगा
    माैकापरसती काेई मायावती से सिखे
    जनता ईनके मतलबी गठबंधन काे पहले ही पहचान गए थी

    — Piyush Sharma (@PiyushS68291559) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं एक शख्स ने कहा कि "लोकसभा से पहले नहीं पता था क्या? अगर ज़्यादा शानपन्ति में आ के सोच रही हो कि 10 सीटें जीत ली तो याद रखना विधानसभा में बसपा की 18 सीटें भी नहीं आएंगी इस बार."

  • लोकसभा से पहले नहीं पता था क्या? अगर ज़्यादा शानपन्ति में आ के सोच रही हो कि 10 सीट जीत ली तो याद रखना विधानसभा में बसपा की 18 भी नही आनी इस बार।

    — ग़ैर राजनीतिक 🍋 غیر سیاسی (@The_Wa_Na) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसपी चीफ मायवती ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भविष्य में सभी छोटे-बड़े चुनाव अपने बूते लड़ेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीएसपी ने सपा के साथ गठबंधन धर्म पूरी तरह से निभाया है.

मायावती के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रिया

आदित्य नाम के व्यक्ति ने मायावती के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा की "सपा के साथ मिलकर तो कुछ हुआ नहीं आपसे, अकेले भी कोशिश कर लो, बाकी अखिलेश भईया के साथ गज़ब मजाक कर गयी."

  • सपा के साथ मिलकर तो कुछ हुआ नहीं आपसे, अकेले भी कोशिश कर लो, बाकी अखिलेश भईया के साथ गज़ब मजाक कर गयी आप

    — Aditya (@aditya_t4) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जगदीप खत्रा ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि "आप यह क्यों नहीं कहते कि आपको प्रधानमंत्री बनना था, वह सपना पूरा नहीं हुआ तो आपने गठबंधन तोड़ दिया, जो आपका प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करेगा आप उसके साथ खड़ी हैं. वह कोई भी पार्टी क्यों न हो."

  • आप यह क्यो नहीं कहते कि आपकों प्रधान मंत्री बनना था, वह सपना पूरा नहीं हुआ तों आपने गठबंधन तोड़ दिया ।जो आपका प्रधान मंत्री बनने का सपना पूरा करेगा आप उसके साथ खड़ी है ।वह कोई भी पार्टी क्यो न हो ।

    — Jagdeep khatra (@KhatraJagdeep) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं स्कंद ने ट्विट करते हुए मायावती की चुटकी ली और कहा हमें तो बीएसपी ने लूटा बीजेपी में कहां दम था.

  • @yadavakhilesh👉हमें तो BSP ने लूटा @BJP4India में कहा दम था. 🤦🏻‍♂️

    — स्कन्द (@skand9211) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पियूष शर्मा ने रिट्वीट करते हुए लिखा की "ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बहनजी ने ठगा नहीं. मौकापरसती कोई मायावती से सिखे. जनता इनके मतलबी गठबंधन को पहले ही पहचान गई थी."

  • ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बहनजी ने ठगा
    माैकापरसती काेई मायावती से सिखे
    जनता ईनके मतलबी गठबंधन काे पहले ही पहचान गए थी

    — Piyush Sharma (@PiyushS68291559) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं एक शख्स ने कहा कि "लोकसभा से पहले नहीं पता था क्या? अगर ज़्यादा शानपन्ति में आ के सोच रही हो कि 10 सीटें जीत ली तो याद रखना विधानसभा में बसपा की 18 सीटें भी नहीं आएंगी इस बार."

  • लोकसभा से पहले नहीं पता था क्या? अगर ज़्यादा शानपन्ति में आ के सोच रही हो कि 10 सीट जीत ली तो याद रखना विधानसभा में बसपा की 18 भी नही आनी इस बार।

    — ग़ैर राजनीतिक 🍋 غیر سیاسی (@The_Wa_Na) June 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

Reactions on mayawati twit


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.