लखनऊ: नीदरलैंड के हेग में स्थित अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगा दी है. अंतर्राष्ट्रीय अदालत के इस फैसले से देश में खुशी की लहर है. वहीं लोगों की मोदी सरकार से कुलभूषण जाधव मामले पर जल्द वतन वापसी की भी उम्मीद बढ़ गई है.
कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक को लेकर राजधानी की जनता ने अपनी खुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने फांसी पर रोक लगा दी. 16 जजों में से 15 जजों ने कुलभूषण जाधव के पक्ष में बात कही है. इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है. उम्मीद है कि कुलभूषण जाधव जल्द रिहा होंगे और अपने देश वापस लौटेंगे.
एसके निगमयह जीत इतिहास में लिखी जाएगी कि मोदी सरकार ने पूरे देश में भारत का सिर ऊंचा किया है.
अबुल हसनयह भारत की बहुत बड़ी जीत है.
रईस अहमदइंटरनेशनल कोर्ट के फैसले से साबित होता है कि मोदी सरकार बहुत ही सफल रही है. हम भारतीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात है.
कौसर रिजवी