लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार का यह बजट 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का है. यह बजट पिछले बजट से 33 हजार 159 करोड़ रुपये ज्दाया का है. वर्ष 2020-21 के लिए पेश किए गए इस बजट में तीन तलाक पीड़िताओं के साथ परित्यक्त महिलाओं के लिए 500 रुपये प्रति महीना पेंशन दिए जाने की सुविधा शुरू की गई है. इस मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
लखनऊ: मुस्लिम महिलाओं की यूपी बजट पर प्रतिक्रिया, कहा- पेंशन की रकम बढ़ाई जाए - यूपी बजट 2020
यूपी के योगी सरकार ने अपना चौथा बजट पेश कर दिया है. बजट में तीन तलाक पीड़ित महिलाओं को 500 रुपये महीने पेंशन देने की घोषणा की गई. मुस्लिम महिलाएं इस रकम से बिल्कुल खुश नहीं हैं. महिलाओं ने रकम बढ़ाने की मांग की है.
![लखनऊ: मुस्लिम महिलाओं की यूपी बजट पर प्रतिक्रिया, कहा- पेंशन की रकम बढ़ाई जाए Etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6119754-thumbnail-3x2-image.jpg?imwidth=3840)
यूपी बजट पर मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश कर दिया है. योगी सरकार का यह बजट 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 72 लाख का है. यह बजट पिछले बजट से 33 हजार 159 करोड़ रुपये ज्दाया का है. वर्ष 2020-21 के लिए पेश किए गए इस बजट में तीन तलाक पीड़िताओं के साथ परित्यक्त महिलाओं के लिए 500 रुपये प्रति महीना पेंशन दिए जाने की सुविधा शुरू की गई है. इस मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
यूपी बजट पर मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रिया.
यूपी बजट पर मुस्लिम महिलाओं की प्रतिक्रिया.