लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीते साल 19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी हुई थी, जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 13 उपद्रवियों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है.
उपद्रवियों से रिकवरी के आदेश
प्रदेश की योगी सरकार ने सभी उपद्रवियों के होर्डिंग्स शहर भर में लगवा दिए गए थे और रिकवरी के नोटिस भी चस्पा किए थे. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को रिकवरी नोटिस जारी की और कहा कि सात दिन के अंदर इनसे रकम वसूली जाएगी.
13 लोगों को नोटिस जारी
लखनऊ जिला प्रशासन की तरफ से बुधवार को तहसील की टीम ने विभिन्न घरों पर यह नोटिस चिपकाई है और सात दिन के अंदर इसकी भरपाई करने को कहा गया है. तहसीलदार शंभू शरण के नेतृत्व में यह टीम गठित की गई है और उपद्रवियों से करीब 21 लाख 76 हजार रुपये की रिकवरी को कहा गया है.
7 दिन के अंदर पूरी हो रिकवरी
ईटीवी भारत ने जब तहसीलदार शंभू शरण से बात की तो उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह इन 13 उपद्रवियों को नोटिस दी गई, जहां पर नोटिस रिसीव करने वाले नहीं मिले, उनके घर के बाहर यह नोटिस चिपकाए गई है और यह कहा गया है कि सात दिन के अंदर-अंदर पूरी रिकवरी की जाएगी. यूपी रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी के अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मंजूरी दे चुकी हैं. उसके बाद ही यह कार्रवाई और तेज कर दी गई है.