ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को अपार जनसमर्थन मिला : अनिल दुबे - राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता

निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि कई जगहों पर अच्छे वोटों से पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 13, 2023, 9:19 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में स्थानीय नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को अपार जनसमर्थन मिला है. राष्ट्रीय लोकदल ने नगरीय चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश कई जनपदों में नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद और वार्डों के सदस्य पद के उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें कई जगहों पर अच्छी वोटों से पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.'



जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि 'इस चुनाव में शासन प्रशासन का भी दुरुपयोग हुआ. कुछ जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का काम किया गया. मतदाता सूची से मोहल्ले के मोहल्ले गायब हो गए, यहां तक कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को भी वोट डालने से वंचित करने की रणनीति बनाई गई. ऐसा न होता तो इस चुनाव के परिणाम कुछ और ही होते. राष्ट्रीय लोकदल ने इस चुनाव में भाईचारा कायम करने की भरपूर कोशिश की और सफल रहा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के साथ ही समर्थित प्रत्याशी भी बड़ी संख्या में जीते हैं. बागपत, नगर पालिका, परिषद रियाजुद्दीन एडवोकेट, नगर पालिका परिषद, बड़ौत, बबीता तोमर, नगर पालिका परिषद, लोनी रंजीत धामा, नगर पालिका परिषद, खतौली से शाहनवाज लालू, नगर पंचायत, जानसठ से डॉ आबिद, नगर पंचायत, बनत, कुसुम देवी, नगर पंचायत, नौगांवा, सादात सुबिन जैदी, नगर पालिका परिषद, नटहोर, अनस इकरार, नगर पालिका परिषद, धामपुर, गुर्जर रवि चौधरी, नगर पालिका परिषद बदायूं, फातमा राजा, नगर पंचायत नंद गांव, मथुरा, मंजू चौधरी, नगर पालिका परिषद, इगलास कमलेश शर्मा, नगर पंचायत गढ़ी, पुख़्ता शामली, प्रमोद कुमार, नगर पंचायत अमीर, नगर सराय, सुनीता मलिक, नगर पंचायत मुरसान, हाथरस, देशराज सिंह, नगर पंचायत पतला नगर, गाजियाबाद, रीता चौधरी, नगर पंचायत अछनेरा, आगरा ओमवती, नगर पंचायत बाबूगढ़, छावनी, हापुड़ सुधा तोमर, कैराना, नगर पालिका परिषद से शमशाद अंसारी, जट्टारी, अलीगढ़ से प्रदीप बंसल और नगर पंचायत खैर अलीगढ़ संजय शर्मा को जीत हासिल हुई है.



राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे का कहना है कि '2024 के लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जनता का जिस तरह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन मिला है जिससे वे जीत हासिल करने में सफल हुए हैं, यही समर्थन लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की तरफ से जो प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे उन्हें भी मिलेगा.'

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में डेट फिर बढ़ाने की तैयारी, प्रचार के अभाव में विद्यार्थियों ने नहीं भरे आवेदन फॉर्म

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में स्थानीय नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को अपार जनसमर्थन मिला है. राष्ट्रीय लोकदल ने नगरीय चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश कई जनपदों में नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद और वार्डों के सदस्य पद के उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें कई जगहों पर अच्छी वोटों से पार्टी के उम्मीदवार जीते हैं.'



जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि 'इस चुनाव में शासन प्रशासन का भी दुरुपयोग हुआ. कुछ जीते हुए प्रत्याशियों को हराने का काम किया गया. मतदाता सूची से मोहल्ले के मोहल्ले गायब हो गए, यहां तक कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को भी वोट डालने से वंचित करने की रणनीति बनाई गई. ऐसा न होता तो इस चुनाव के परिणाम कुछ और ही होते. राष्ट्रीय लोकदल ने इस चुनाव में भाईचारा कायम करने की भरपूर कोशिश की और सफल रहा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल के साथ ही समर्थित प्रत्याशी भी बड़ी संख्या में जीते हैं. बागपत, नगर पालिका, परिषद रियाजुद्दीन एडवोकेट, नगर पालिका परिषद, बड़ौत, बबीता तोमर, नगर पालिका परिषद, लोनी रंजीत धामा, नगर पालिका परिषद, खतौली से शाहनवाज लालू, नगर पंचायत, जानसठ से डॉ आबिद, नगर पंचायत, बनत, कुसुम देवी, नगर पंचायत, नौगांवा, सादात सुबिन जैदी, नगर पालिका परिषद, नटहोर, अनस इकरार, नगर पालिका परिषद, धामपुर, गुर्जर रवि चौधरी, नगर पालिका परिषद बदायूं, फातमा राजा, नगर पंचायत नंद गांव, मथुरा, मंजू चौधरी, नगर पालिका परिषद, इगलास कमलेश शर्मा, नगर पंचायत गढ़ी, पुख़्ता शामली, प्रमोद कुमार, नगर पंचायत अमीर, नगर सराय, सुनीता मलिक, नगर पंचायत मुरसान, हाथरस, देशराज सिंह, नगर पंचायत पतला नगर, गाजियाबाद, रीता चौधरी, नगर पंचायत अछनेरा, आगरा ओमवती, नगर पंचायत बाबूगढ़, छावनी, हापुड़ सुधा तोमर, कैराना, नगर पालिका परिषद से शमशाद अंसारी, जट्टारी, अलीगढ़ से प्रदीप बंसल और नगर पंचायत खैर अलीगढ़ संजय शर्मा को जीत हासिल हुई है.



राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे का कहना है कि '2024 के लोकसभा चुनाव में भी राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जनता का जिस तरह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन मिला है जिससे वे जीत हासिल करने में सफल हुए हैं, यही समर्थन लोकसभा चुनाव में भी पार्टी की तरफ से जो प्रत्याशी मैदान में उतारे जाएंगे उन्हें भी मिलेगा.'

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में डेट फिर बढ़ाने की तैयारी, प्रचार के अभाव में विद्यार्थियों ने नहीं भरे आवेदन फॉर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.