लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल ने नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी होने के बाद चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी ने चुनाव को लेकर आगे की रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से निकाय चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशियों से आवेदन मांगा है. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोक दल के सभी जिला अध्यक्षों एवं जनपद में गठित निकाय चुनाव समन्वय समिति के सदस्यों से अपने-अपने जनपदों में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों से आवेदन प्राप्त कर लें.
पार्टी की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की ओर से गठित प्रदेश निकाय चुनाव समिति अपने-अपने जिलों से आवेदन पत्र प्राप्त करके हर हाल में 3 अप्रैल तक उसे पार्टी कार्यालय में जमा करा दें. मौजूदा समय में राष्ट्रीय लोक दल व समाजवादी पार्टी के प्रदेश में गठबंधन में 2022 विधानसभा चुनाव हुआ. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी और आरएलडी निकाय चुनाव में भी गठबंधन के सहारे उतरेगी. पार्टी नेताओं ने बताया कि सभी जिलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची मिलने के बाद पार्टी आगे के काम शुरू करेगी. जिसमें अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन का तालमेल बैठाना शामिल है.
मई में हो सकते हैं नगर निकाय के चुनाव : सुप्रीम कोर्ट से निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण की हरी झंडी मिलने के बाद मई व जून में चुनाव होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. गुरुवार को नगर विकास मंत्री की ओर से सभी आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है. ऐसे में आरक्षण सूची के अनुसार, जो भी प्रत्याशी इन चुनावों में भाग्य आजमाना चाहते हैं. राष्ट्रीय लोक दल उनके प्रस्ताव पर विचार कर आगे की रणनीति तैयार करेगी.'
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव में दिखेगा सपा के संगठन का दम, लोकसभा प्रभारी तैयार कर रहे हैं बूथ