लखनऊः जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने ही पति पर आरोप लगाया है कि उसने गोद ली हुई दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर दिया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः आजमगढ़-मऊ बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 7 घायल
ये बोली पुलिस
काकोरी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि थाना काकोरी क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था. उसके परिवार में रहने वाली दो नाबालिग बच्ची, जो उसने गोद ली हैं, उनसे पति ने दुष्कर्म किया. एक बच्ची की उम्र 10 वर्ष और दूसरी की 8 वर्ष है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.