लखनऊ: गुरुवार को मलीहाबाद में चुनावी रंजिश के चलते बाग ने काम करने गई एक महिला के ऊपर गांव के ही रहने वाले दबंगों ने हमला कर जान से मारने की नीयत से असलहे से फायर (firing in lucknow) कर दिया. इतना ही नहीं बीच बचाव करने आए महिला के दामाद और बेटियों की भी दबंगों ने पिटाई कर दी. महिला ने आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी. पुलिस ने गांव के प्रधान सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया. मलीहाबाद एसीपी अनिध्र विक्रम सिंह ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
लखनऊ में फायरिंग को लेकर एसीपी अनिध्र विक्रम सिंह ने बताया कि FIR के अनुसार, मलीहाबाद के मोहम्मदनगर निवासी महिला आशा देवी पत्नी रामकिशन गुरुवार को अपने बाग काम करने पहुंची थी. तभी गांव के ही रहने वाले वर्तमान प्रधान श्याम सुन्दर पाल पुत्र अयोध्या प्रसाद और आकाश पाल, सूरज पाल, राधे श्याम के साथ करीब 10 अज्ञात लोग वहां पहुंचे. उन्होंने चुनावी रंजिश के चलते जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से महिला पर फायर कर दिया.
उन्होंने कहा कि इसमें आशा देवी बाल बाल बच गई. इसके बाद सभी लोग लाठी-डंडों और पाइप से उसको पीटने लगे. इससे उनको गंभीर चोटें लगीं. मौके पर चीख पुकार सुनकर महिला के पति, बेटियां और दामाद भी पहुंच गये, तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
मलीहाबाद एसीपी अनिध्र विक्रम सिंह ने बताया कि महिला ने प्रधान और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. थाने में इसे लेकर लिखित शिकायत दी थी. शिकायत के आधार पर प्रधान सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.