लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने की मुहिम लगातार जारी है. इस अभियान के तहत कई संस्थाएं हर दिन लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं. इसी सिलसिले में रामबली मेमोरियल सेवा समिति की ओर से जरूरतमंदों को करीब 1 हजार मास्क और साबुन वितरित किए गए.
आरबीएम इंटर कॉलेज में किये गए वितरित
रामबली सेवा समिति ने गोमती नगर विस्तार के आरबीएम इंटर कॉलेज में सभी जरूरतमंदों को एक हजार मास्क और साबुन वितरित किए. समिति के अध्यक्ष कामता प्रसाद यादव और अभिषेक यादव ने कॉलेज स्टाफ के साथ ग्रामीणों को मास्क और साबुन वितरित करने में सहयोग किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन
वितरण कार्य के दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा. समिति सदस्य मनीष यादव ने बताया कि वितरण कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं और स्टाफ की अमिता शुक्ला और पूजा शर्मा ने विशेष योगदान दिया.
ग्रामीणों को किया गया जागरुक
समिति अध्यक्ष कामता प्रसाद यादव ने लोनापुर की निर्धन बस्तियों में लोगों को कोविड-19 से बचने के टिप्स भी दिए. वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल गणेश शर्मा ने बताया कि कॉलेज का पूरा स्टाफ गांव ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लगातार जागरूक कर रहा है.
जिला प्रशासन के साथ-साथ शहर की कई संस्थाएं ग्रामीणों को कोविड-19 से बचने के लिए जागरूक कर रही हैं. हर दिन जरूरतमंदों को आवश्यक सुविधाएं और सामान मुहैया कराए जा रहे हैं.