लखनऊ: राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने ईटीवी भारत खास बातचीत में बताया कि मोदी सरकार के अगले पांच साल के कार्यकाल में राम मंदिर बन जाएगा. साथ ही उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड पर पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा फंडिंग के इल्जाम लगाए. यही नहीं उन्होंने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई पर भी सवाल उठाए.
वेदांती ने कहा कि जस्टिस यू यू ललित ने अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि उन पर आरोप लगाया गया था कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के वकील थे. देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई के पिता केशव चंद्र गोगोई जी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री थे. ऐसे में चीफ जस्टिस को भी चाहिये कि वो अपना नाम इस मुकदमे से वापस ले लें.
वेदांती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मंदिर-मस्जिद सभी की विरोधी रही है. कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में लड़ाने का काम किया है. वहीं भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को आपस में जोड़ने का काम किया है.