लखनऊः आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल धावापुर और माधोपुर आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. उनके साथ एकेटीयू के कुलपति विनय पाठक, सीडीओ प्रभास कुमार भी रहे. राज्यपाल के स्वागत में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए. इस दौरान राज्यपाल ने गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी भेंट की और कुपोषण के शिकार से ठीक हुए दो बच्चों को खिलौने देकर पुरस्कृत किया.
मॉडर्न बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र
राज्यपाल ने कहा आंगनबाड़ी ही वह जगह है जहां से बच्चों के अंदर राष्ट्रप्रेम, राष्ट्र के प्रति वफादारी, सामाजिक शिष्टाचार के गुण भरे जा सकते हैं. आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चे कल देश के कर्णधार बनेंगे. आंगनबाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए रुचिकर बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, साइकिल और खेल-खेल में उनके पढ़ने के लिए सामग्री की व्यवस्था की गई है.
40 आंगनबाड़ी केंद्रों को किट
राज्यपाल ने कहा कि 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है. आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाया जाएगा. सरोजनी नगर ब्लॉक के 5 आंगनबाड़ी केंद्रों में किट का वितरण किया गया. यह सभी किट एकेटीयू द्वारा प्रदान की गई है.
कुपोषण को मिटाना चाहती है सरकार
राजपाल ने गर्भवती महिलाओं को पोषण के लिए दी जाने वाली 5000 की धनराशि को गर्भवती महिला के ऊपर ही खर्च करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा सरकार कुपोषण को जड़ से मिटाना चाहती है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए पैकेज दे रही है, जिसका उपयोग गर्भवती महिलाओं के पोषण पर होना चाहिए.
बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं छात्राओं ने योग के कई आसनों को बेहद सरलढंग से प्रस्तुत किया. मौजूद लोगों ने बच्चों के कार्यक्रमों पर खूब तालियां बजाई.