नई दिल्ली: राज्यसभा और लोकसभा में किसी न किसी बात पर विरोधी पार्टियां सरकार पर सवाल दागती रही. वहीं सोनिया और राहुल गांधी राज्य सभा को 2 बजे तक स्थापित करने पर भी सवाल खड़ा किया गया. लोकसभा में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया. वहीं भाजपा का कहना है जेएनयू के छात्र आंदोलन को वामपंथी पार्टियां तूल दे रही हैं.
पूर्व वित्त राज्य मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि उपसभापति ने कोशिश की थी सांसदों को उनके जवाब देने की, लेकिन सांसद सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा हो या राज्यसभा को चलाना यह चेयर के अधिकार में होता है और इस पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.
सदन में बेवजह हंगामा करती है कांग्रेस
साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीजी हटाए जाने को लेकर हो रहे लोकसभा में हंगामे पर उन्होंने कहा कांग्रेस को हर बात पर बेवजह वेल में आने की आदत है. जहां तक बात है कि आज कांग्रेस पर हंगामा कर रही है. जबकि राहुल गांधी कई बार खुद बगैर एसपीजी सुरक्षा लिए और बगैर किसी नोटिस के विदेश चले जा रहे थे. इसी तरह सोनिया गांधी ने भी कई बार सुरक्षा नहीं ली और अब जब पूरी समीक्षा के बाद उनकी सुरक्षा हटाई गई है तो कांग्रेस हंगामा कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बन सकेंगे जलियांवाला बाग मेमोरियल के ट्रस्टी, राज्यसभा से विधेयक पारित
सदन स्थगित करना उपसभापति का अधिकार
टीएमसी के सवाल का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा टीएमसी को इस बात पर सवाल नहीं उठाना चाहिए कि उपसभापति ने सदन क्यों स्थगित किया. यह उनका अधिकार क्षेत्र है और सदन में हमेशा हंगामे की वजह से ही सदन स्थगित किया जाता है.