ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के नए एमडी बने राजशेखर, यात्रियों की सुरक्षा को बताया अपनी प्राथमिकता

राजधानी लखनऊ में यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक राजशेखर ने सोमवार शाम को जिम्मेदारी संभाल ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता उनकी पहली प्राथमिकता होगी. यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों से फीड बैक भी लिया जाएगा. इसके लिए आईटी और ई-गवर्नेंस के तालमेल से कॉल सेंटर, वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किए जाएंगे.

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी बने राजशेखर.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 11:28 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 60वें प्रबंध निदेशक के रूप में सोमवार को आईएएस राजशेखर ने एमडी का पदभार ग्रहण किया. पहले ही दिन उन्होनें रोडवेज के सभी अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की और फिर काम में तेजी से जुट जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के साथ ही सुगम यातायात उनकी प्राथमिकता रहेगी. आईटी सेक्टर पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आज की जरूरत है. बसों में महिला सुरक्षा को भी खास वरीयता दी जाएगी. पिंक बस की जिन महिला कंडक्टरों के लिए बस स्टेशनों पर विश्रामालय नहीं है उसकी व्यवस्था कराई जाएगी.

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी बने राजशेखर.

परिवहन विभाग के नए एमडी बने राजशेखर

  • सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी के रूप में आईएएस राजशेखर ने कुर्सी सम्भाल ली.
  • इस दौरान उन्होनें प्रेस वार्ता कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के सभी मानक और आवश्यकताएं सभी स्तर पर सुनिश्चित की जाएंगी.
  • सफर को आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के फीडबैक के आधार पर सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.
  • उन्होनें कहा कि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए पब्लिक रीच पालिसी लागू की जाएगी.


इस मौके पर प्रबंध निदेशक राजशेखर ने कहा कि डिजिटल के जमाने में ऐसे एप बनाए जाएंगे जिनसे मदद मिल सके. इंटेलिजेंस ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम को और भी सुदृढ़ किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबरों के मिलने में अगर किसी तरह की दिक्कत है तो उसे ठीक कराया जाएगा, साथ ही बसों की ऑनलाइन बुकिंग में जो भी व्यवस्था सही नहीं है उसको ठीक कराएंगे. परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवा हित को ध्यान में रखते हुए सर्विस कंडीशन को बेहतर बनाने और मानव संसाधन से बेहतर सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 60वें प्रबंध निदेशक के रूप में सोमवार को आईएएस राजशेखर ने एमडी का पदभार ग्रहण किया. पहले ही दिन उन्होनें रोडवेज के सभी अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की और फिर काम में तेजी से जुट जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के साथ ही सुगम यातायात उनकी प्राथमिकता रहेगी. आईटी सेक्टर पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आज की जरूरत है. बसों में महिला सुरक्षा को भी खास वरीयता दी जाएगी. पिंक बस की जिन महिला कंडक्टरों के लिए बस स्टेशनों पर विश्रामालय नहीं है उसकी व्यवस्था कराई जाएगी.

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी बने राजशेखर.

परिवहन विभाग के नए एमडी बने राजशेखर

  • सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी के रूप में आईएएस राजशेखर ने कुर्सी सम्भाल ली.
  • इस दौरान उन्होनें प्रेस वार्ता कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के सभी मानक और आवश्यकताएं सभी स्तर पर सुनिश्चित की जाएंगी.
  • सफर को आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के फीडबैक के आधार पर सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.
  • उन्होनें कहा कि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए पब्लिक रीच पालिसी लागू की जाएगी.


इस मौके पर प्रबंध निदेशक राजशेखर ने कहा कि डिजिटल के जमाने में ऐसे एप बनाए जाएंगे जिनसे मदद मिल सके. इंटेलिजेंस ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम को और भी सुदृढ़ किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबरों के मिलने में अगर किसी तरह की दिक्कत है तो उसे ठीक कराया जाएगा, साथ ही बसों की ऑनलाइन बुकिंग में जो भी व्यवस्था सही नहीं है उसको ठीक कराएंगे. परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवा हित को ध्यान में रखते हुए सर्विस कंडीशन को बेहतर बनाने और मानव संसाधन से बेहतर सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

Intro:कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन में आए एमडी राजशेखर, यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा बताया अपनी प्राथमिकता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 60वें प्रबंध निदेशक के रूप में आज आईएएस राजशेखर ने एमडी का पदभार ग्रहण कर लिया। कुर्सी संभालते ही एमडी एक्शन में आ गए और आज से ही निगम में कामकाज का आगाज भी कर दिया। पहले ही दिन रोडवेज के सभी अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की और फिर काम में तेजी से जुट जाने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के साथ ही सुगम यातायात उनकी प्राथमिकता रहेगी। आईटी सेक्टर पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आज की जरूरत है। बसों में महिला सुरक्षा को खास वरीयता दी जाएगी। पिंक बस की जिन महिला कंडक्टरों के लिए बस स्टेशनों पर विश्रामालय नहीं है उनकी व्यवस्था कराई जाएगी।


Body:इस मौके पर उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के सभी मानक और आवश्यकताएं सभी स्तर पर सुनिश्चित की जाएंगी। यात्रियों को आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के फीडबैक के आधार पर सुधार लाने और वित्तीय स्थिति और आवश्यकताओं के आधार पर अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विचार किया जाएगा। यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलें इसके लिए पब्लिक रीच पालिसी लागू की जाएगी। बेहतर सुविधा और सुरक्षा के लिए वाहनों की फिटनेस, रनिंग कंडीशन, सर्विसिंग, वाहन चालक की बेहतर प्रशिक्षण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। निगम की आय बढ़ाने के लिए भी बेहतर विकल्प निकाले जाएंगे। अन्य राज्यों के परिवहन निगमों को बेस्ट प्रैक्टिसेज को यूपीएसआरटीसी में भी लागू करने पर विचार होगा। परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवा हित को ध्यान में रखते हुए सर्विस कंडीशन को बेहतर बनाना और मानव संसाधन से बेहतर सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।


Conclusion:प्रबंध निदेशक राजशेखर ने कहा कि डिजिटल के जमाने में ऐसे एप बनाए जाएंगे जिनसे मदद मिल सके। इंटेलिजेंस ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम को और भी सुदृढ़ किया जाएगा। हेल्पलाइन नंबरों के मिलने में अगर किसी तरह की दिक्कत है तो उसे ठीक कराया जाएगा, साथ ही बसों की ऑनलाइन बुकिंग में जो भी व्यवस्था सही नहीं है उसको ठीक कराएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.