लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 60वें प्रबंध निदेशक के रूप में सोमवार को आईएएस राजशेखर ने एमडी का पदभार ग्रहण किया. पहले ही दिन उन्होनें रोडवेज के सभी अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की और फिर काम में तेजी से जुट जाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर सुविधाओं के साथ ही सुगम यातायात उनकी प्राथमिकता रहेगी. आईटी सेक्टर पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आज की जरूरत है. बसों में महिला सुरक्षा को भी खास वरीयता दी जाएगी. पिंक बस की जिन महिला कंडक्टरों के लिए बस स्टेशनों पर विश्रामालय नहीं है उसकी व्यवस्था कराई जाएगी.
परिवहन विभाग के नए एमडी बने राजशेखर
- सोमवार की शाम को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी के रूप में आईएएस राजशेखर ने कुर्सी सम्भाल ली.
- इस दौरान उन्होनें प्रेस वार्ता कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के सभी मानक और आवश्यकताएं सभी स्तर पर सुनिश्चित की जाएंगी.
- सफर को आरामदायक बनाने के लिए यात्रियों के फीडबैक के आधार पर सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा.
- उन्होनें कहा कि यात्रियों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए पब्लिक रीच पालिसी लागू की जाएगी.
इस मौके पर प्रबंध निदेशक राजशेखर ने कहा कि डिजिटल के जमाने में ऐसे एप बनाए जाएंगे जिनसे मदद मिल सके. इंटेलिजेंस ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम को और भी सुदृढ़ किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबरों के मिलने में अगर किसी तरह की दिक्कत है तो उसे ठीक कराया जाएगा, साथ ही बसों की ऑनलाइन बुकिंग में जो भी व्यवस्था सही नहीं है उसको ठीक कराएंगे. परिवहन निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सेवा हित को ध्यान में रखते हुए सर्विस कंडीशन को बेहतर बनाने और मानव संसाधन से बेहतर सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.