ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो से उत्तर प्रदेश में बढ़ेंगी निवेश की संभावनाएं: रक्षा मंत्री

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में कहा कि डिफेंस एक्सपो से उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह डिफेंस एक्सपो देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

etv bharat
राजनाथ सिंह
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:24 PM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में सतत विकास के लिए बधाई दी है. डिफेंस एक्सपो के आयोजन पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है, जिसमें 70 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 856 इंडियन और 172 फॉरेन कंपनी हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे मैं प्रसन्न हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र को यह उपलब्धि मिली है कि यहां पर डिफेंस एक्सपो आयोजित हो रहा है.

राजनाथ सिंह ने डिफेंस एक्सपो को बताया मील का पत्थर.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार कर रहे हैं. इसके लिए डिफेंस एक्सपो काफी सहायक होगा. मेक इन इंडिया के लिए भी सहायक सिद्ध होगा. आज हम वैश्विक स्तर पर बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में खुद को देख रहे हैं. मेरा पक्का विश्वास है कि है दशक समाप्त होते-होते हमारा भारत दुनिया के टॉप 3 इकोनॉमी में आकर खड़ा हो जाएगा. डिफेंस सेक्टर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इम्पोर्ट पर हम लंबे समय तक निर्भर नहीं रह सकते. हमारा लक्ष्य भारत को वर्ल्ड क्लास बनाना है. यह इवेंट हमारे लक्ष्य की प्राप्ति में आगे बढ़ने वाला है. यह अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो इवेंट है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस इवेंट में म्यूच्यूअल इंस्ट्रक्शंस तो होंगे ही, ब्रेनस्टॉर्मिंग भी होगी. विश्व की टॉप ग्रोथ कंट्री में से भारत एक रहा है. आज हम विश्व की छठी अर्थव्यवस्था हैं. इस दशक के खत्म होते-होते हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. मैं दावा करता हूं कि हम ये हासिल करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब तो हमारे विरोधी भी स्वीकार करते हैं कि यह सरकार जो ठान लेती है वह करके ही दम लेती है. लखनऊ में यह कार्यक्रम होना हमारी सरकार के विकास मॉडल को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादातर दिल्ली के प्रगति मैदान और आसपास होते रहे हैं, लेकिन अब पूरे देश के विकास के बारे में सोचना है. इसलिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह इवेंट आयोजित हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. इन्वेस्टर्स समिट इसका उदाहरण है और अब डिफेंस एक्सपो का आयोजन भी इसमें शामिल है. उत्तर प्रदेश को डिफेंस एक्सपो में दर्शाने के लिए यूपी पवेलियन स्थापित किया गया है. बाहर से आने वाले लोग यूपी को देख सकेंगे. इससे भविष्य में यूपी में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर फैसला सुरक्षित

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे युवा डिग्री लेकर दर-दर भटकें और काम न मिलने के चलते अराजक हो जाएं. हमारा एक भाई सीमा पर जाकर जवान बनता है तो दूसरा किसान बनता है और तीसरा भाई भी अपना भविष्य सुधारे इसलिए डिफेंस एक्सपो काफी महत्वपूर्ण है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस आयोजन से मित्र देशों और खासकर अफ्रीकी देशों के साथ हम तकनीकी को साझा कर सकेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि इवेंट सफल होगा.

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में सतत विकास के लिए बधाई दी है. डिफेंस एक्सपो के आयोजन पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है, जिसमें 70 देश हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 856 इंडियन और 172 फॉरेन कंपनी हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे मैं प्रसन्न हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र को यह उपलब्धि मिली है कि यहां पर डिफेंस एक्सपो आयोजित हो रहा है.

राजनाथ सिंह ने डिफेंस एक्सपो को बताया मील का पत्थर.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार कर रहे हैं. इसके लिए डिफेंस एक्सपो काफी सहायक होगा. मेक इन इंडिया के लिए भी सहायक सिद्ध होगा. आज हम वैश्विक स्तर पर बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में खुद को देख रहे हैं. मेरा पक्का विश्वास है कि है दशक समाप्त होते-होते हमारा भारत दुनिया के टॉप 3 इकोनॉमी में आकर खड़ा हो जाएगा. डिफेंस सेक्टर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. इम्पोर्ट पर हम लंबे समय तक निर्भर नहीं रह सकते. हमारा लक्ष्य भारत को वर्ल्ड क्लास बनाना है. यह इवेंट हमारे लक्ष्य की प्राप्ति में आगे बढ़ने वाला है. यह अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो इवेंट है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः डिफेंस एक्सपो 2020 की तैयारियां पूरी, कल से दिखेगा भारतीय शौर्य

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस इवेंट में म्यूच्यूअल इंस्ट्रक्शंस तो होंगे ही, ब्रेनस्टॉर्मिंग भी होगी. विश्व की टॉप ग्रोथ कंट्री में से भारत एक रहा है. आज हम विश्व की छठी अर्थव्यवस्था हैं. इस दशक के खत्म होते-होते हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. मैं दावा करता हूं कि हम ये हासिल करके रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब तो हमारे विरोधी भी स्वीकार करते हैं कि यह सरकार जो ठान लेती है वह करके ही दम लेती है. लखनऊ में यह कार्यक्रम होना हमारी सरकार के विकास मॉडल को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादातर दिल्ली के प्रगति मैदान और आसपास होते रहे हैं, लेकिन अब पूरे देश के विकास के बारे में सोचना है. इसलिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह इवेंट आयोजित हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है. इन्वेस्टर्स समिट इसका उदाहरण है और अब डिफेंस एक्सपो का आयोजन भी इसमें शामिल है. उत्तर प्रदेश को डिफेंस एक्सपो में दर्शाने के लिए यूपी पवेलियन स्थापित किया गया है. बाहर से आने वाले लोग यूपी को देख सकेंगे. इससे भविष्य में यूपी में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण पर फैसला सुरक्षित

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे युवा डिग्री लेकर दर-दर भटकें और काम न मिलने के चलते अराजक हो जाएं. हमारा एक भाई सीमा पर जाकर जवान बनता है तो दूसरा किसान बनता है और तीसरा भाई भी अपना भविष्य सुधारे इसलिए डिफेंस एक्सपो काफी महत्वपूर्ण है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस आयोजन से मित्र देशों और खासकर अफ्रीकी देशों के साथ हम तकनीकी को साझा कर सकेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि इवेंट सफल होगा.

Intro:नोट: फीड लाइव यू से भेजी गई है। धन्यवाद।

डिफेंस एक्सपो से उत्तर प्रदेश में बढ़ेंगी निवेश की संभावनाएं, साबित होगा मील का पत्थर: रक्षा मंत्री

लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में सतत विकास के लिए बधाई दी है। डिफेंस एक्सपो के आयोजन पर बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह देश का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है जिसमें 70 देश हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 856 इंडियन कंपनी हिस्सा ले रही हैं और 172 फॉरेन कंपनी। इससे मैं प्रसन्न हूं कि मेरे संसदीय क्षेत्र को यह उपलब्धि मिली है कि यहां पर डिफेंस एक्सपो आयोजित हो रहा है।







Body:हम भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार कर रहे हैं। इसके लिए डिफेंस एक्सपो काफी सहायक होगा। मेक इन इंडिया के लिए भी सहायक सिद्ध होगा। आज हम वैश्विक स्तर पर बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में खुद को देख रहे हैं। मेरा पक्का विश्वास है कि है दशक समाप्त होते होते हमारा भारत दुनिया के टॉप 3 इकोनामी में आकर खड़ा हो जाएगा। डिफेंस सेक्टर इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इंपोर्ट पर हम लंबे समय तक निर्भर नहीं रह सकते। हमारा लक्ष्य भारत को वर्ल्ड क्लास बनाना है। ये इवेंट हमारे लक्ष्य की प्राप्ति में आगे बढ़ने वाला है। निश्चित रूप से मदद करेगा। यह अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो इवेंट है। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस इवेंट में म्यूच्यूअल इंस्ट्रक्शंस तो होंगे ही ब्रेनस्टॉर्मिंग भी होगी। विश्व की टॉप ग्रोथ कंट्री में से भारत एक रहा है। आज हम विश्व की छठी अर्थव्यवस्था हैं। इस दशक के खत्म होते-होते हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे। मैं दावा करता हूं कि हम ये हासिल करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब तो हमारे विरोधी भी स्वीकार करते हैं कि यह सरकार जो ठान लेती है वह करके ही दम लेती है। लखनऊ में यह कार्यक्रम होना हमारी सरकार के विकास मॉडल को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ज्यादातर दिल्ली के प्रगति मैदान और आसपास होते रहे हैं लेकिन अब पूरे देश के विकास के बारे में सोचना है इसलिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यह इवेंट आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार विकास कर रहा है। इन्वेस्टर्स समिट इसका उदाहरण है और अब डिफेंस एक्सपो का आयोजन भी शामिल है। उत्तर प्रदेश को डिफेंस एक्सपो में दर्शाने के लिए यूपी पवेलियन स्थापित किया गया है। बाहर से आने वाले लोग यूपी को देख सकेंगे। इससे भविष्य में यूपी में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।



Conclusion:उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे युवा डिग्री लेकर दर-दर भटके और काम न मिलने के चलते अराजक हो जाएं। हमारा एक भाई सीमा पर जाकर जवान बनता है दूसरा आदमी किसान बनता है और तीसरा भाई भी अपना भविष्य सुधारे इसलिए डिफेंस एक्सपो काफी महत्वपूर्ण है। ऱक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस आयोजन से मित्र देशों और खासकर अफ्रीकी देशों के साथ हम तकनीकी को साझा कर सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इवेंट सफल होगा।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.