लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठनों की तरफ से 13 और 14 सितंबर को पूरे प्रदेश में होने वाली राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भारत की सशक्तिकरण यात्रा की झलक दिखेगी. परीक्षार्थियों से देश की आजादी से लेकर अब तक भारत के सशक्तिकरण से सम्बंधित सवाल किए जाएंगे. प्रतिभागियों से कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनके लिए उन्हें 30 मिनट का समय मिलेगा. प्रतियोगिता में 16 से 22 साल के युवा ही हिस्सा ले सकते हैं. बुधवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक प्रमोद पांडेय ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अब तक 5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. पार्टी का लक्ष्य है कि कम से कम 18 लाख छात्र-छात्राएं इस ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लें. इसके लिए कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई, अनुसूचित जाति, सोशल मीडिया, लीगल सेल के साथ ही पिछड़ा वर्ग तैयारियों में जुटे हैं.
1200 प्रश्न तैयार किए गए
उन्होंने बताया कि कुल 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी प्रश्न 1947 से लेकर अब तक की भारत की सशक्तिकरण यात्रा से संबंधित होंगे. परीक्षा में एक भी प्रश्न रिपीट न हो इसका ध्यान रखते हुए 1200 प्रश्न तैयार किए गए हैं. प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को लैपटॉप, मोबाइल और टैबलेट दिए जाएंगे. इसके अलावा बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे. प्रतियोगिता का उद्देश्य यही है कि युवा भारत को और करीब से जान सकें.
5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. अब तक www.yuvajosh.in वेबसाइट पर 5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. महिला कांग्रेस संगठन इसमें अहम भूमिका निभा रहा है. बड़ी संख्या में छात्राएं भी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा रही हैं.