ETV Bharat / state

UP पंचायत चुनाव में दांव लगाने को तैयार AAP, सुनिए क्या कहते हैं चुनाव पर्यवेक्षक - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी देश की राजधानी से अब देश के सबसे बड़े राज्य की सत्ता में काबिज होने का सपना देख रही है और इस सपने का रास्ता जाता है, यूपी पंचायत चुनावों से. यह चुनाव AAP के लिए कितना महत्वपूर्ण है और इसे लेकर क्या है रणनीति, इसपर चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र पाल गौतम से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

सुनिए क्या कहते हैं चुनाव पर्यवेक्षक और दिल्ली सरकार के मंत्री.
सुनिए क्या कहते हैं चुनाव पर्यवेक्षक और दिल्ली सरकार के मंत्री.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. इन चुनावों में इस बार नया यह है कि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी इसबार इस चुनाव में ताल ठोक रही है. आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव इसलिए भी अहम है, क्योंकि इन चुनावों के जरिए पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है.

सुनिए क्या कहते हैं चुनाव पर्यवेक्षक और दिल्ली सरकार के मंत्री.


'कर रहे मजबूती से काम'

लेकिन क्या 70 सीटों वाली दिल्ली से 403 सीटों वाले यूपी तक जाना, आम आदमी पार्टी का कुछ बड़ा सपना नहीं है, इसपर यूपी पंचायत चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी बनाए गए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सपने तो बड़े ही देखने चाहिए. उन्होंने कहा कि सपने भले ही बड़े हों, लेकिन हम उन्हें पूरा करने की दिशा में पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं.


'महाराष्ट्र में जीती है 105 सीटें'

आपको बता दें कि हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी ने कई अन्य राज्यों के निकाय चुनावों में भी खाता खोला है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, महाराष्ट्र का निकाय चुनाव, जहां आम आदमी पार्टी ने 105 सीटें जीती वहीं, जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने खाता खोला है. इन परिणामों से कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी का मनोबल बढ़ रहा है.


'यूपी में जाति-धर्म की राजनीति'

राजेंद्र पाल गौतम ने दावा किया कि हम यूपी का पंचायत चुनाव भी जीतेंगे और 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार भी बनाएंगे. यूपी में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लिया, वहीं किसानों और खासकर गन्ना किसानों की समस्या को भी सामने रखा. राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यूपी में आज केवल जाति-धर्म की राजनीति हो रही है.


'दें राम मंदिर के चंदे का हिसाब'

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा जमा करने का काम देशभर में चल रहा है और इसका महत्वपूर्ण केंद्र उत्तर प्रदेश है. इसे लेकर सवाल करने पर राजेंद्र पाल गौतम का कहना था कि भाजपा को चाहिए कि इससे पहले अब तक राम मंदिर के नाम पर जमा किए गए चंदे का हिसाब दे. यूपी की जनता अब इनके जाति-धर्म की राजनीति की हकीकत समझ गई है.


'क्यों नहीं दे सकते फ्री बिजली'

राजेंद्र पाल गौतम ने बिजली पानी के मुद्दे पर भी भाजपा पर सवाल उठाया और कहा कि जब दिल्ली में हम भाजपा शाषित राज्यों से बिजली खरीदकर फ्री दे सकते हैं, तो उन राज्यों में यह क्यों नहीं हो सकता. शिक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. विधानसभा चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि लाइक माइंडेड दलों की तलाश है.
उन दलों का नाम तो राजेंद्र पाल गौतम ने बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि किसी भी दल के साथ गठबंधन का फैसला पार्टी आलाकमान की तरफ से होगा.


'प्रभावित नहीं हो रहा काम'
राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री हैं, क्या उनके लागतार यूपी दौरे से यहां के काम पर असर नहीं पड़ रहा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आप मेरे विभागों का काम देख सकते हैं.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. इन चुनावों में इस बार नया यह है कि दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी इसबार इस चुनाव में ताल ठोक रही है. आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव इसलिए भी अहम है, क्योंकि इन चुनावों के जरिए पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है.

सुनिए क्या कहते हैं चुनाव पर्यवेक्षक और दिल्ली सरकार के मंत्री.


'कर रहे मजबूती से काम'

लेकिन क्या 70 सीटों वाली दिल्ली से 403 सीटों वाले यूपी तक जाना, आम आदमी पार्टी का कुछ बड़ा सपना नहीं है, इसपर यूपी पंचायत चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी बनाए गए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सपने तो बड़े ही देखने चाहिए. उन्होंने कहा कि सपने भले ही बड़े हों, लेकिन हम उन्हें पूरा करने की दिशा में पूरी मजबूती से काम कर रहे हैं.


'महाराष्ट्र में जीती है 105 सीटें'

आपको बता दें कि हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी ने कई अन्य राज्यों के निकाय चुनावों में भी खाता खोला है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है, महाराष्ट्र का निकाय चुनाव, जहां आम आदमी पार्टी ने 105 सीटें जीती वहीं, जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने खाता खोला है. इन परिणामों से कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी का मनोबल बढ़ रहा है.


'यूपी में जाति-धर्म की राजनीति'

राजेंद्र पाल गौतम ने दावा किया कि हम यूपी का पंचायत चुनाव भी जीतेंगे और 2022 में विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार भी बनाएंगे. यूपी में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर भी उन्होंने योगी सरकार को निशाने पर लिया, वहीं किसानों और खासकर गन्ना किसानों की समस्या को भी सामने रखा. राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि यूपी में आज केवल जाति-धर्म की राजनीति हो रही है.


'दें राम मंदिर के चंदे का हिसाब'

गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर चंदा जमा करने का काम देशभर में चल रहा है और इसका महत्वपूर्ण केंद्र उत्तर प्रदेश है. इसे लेकर सवाल करने पर राजेंद्र पाल गौतम का कहना था कि भाजपा को चाहिए कि इससे पहले अब तक राम मंदिर के नाम पर जमा किए गए चंदे का हिसाब दे. यूपी की जनता अब इनके जाति-धर्म की राजनीति की हकीकत समझ गई है.


'क्यों नहीं दे सकते फ्री बिजली'

राजेंद्र पाल गौतम ने बिजली पानी के मुद्दे पर भी भाजपा पर सवाल उठाया और कहा कि जब दिल्ली में हम भाजपा शाषित राज्यों से बिजली खरीदकर फ्री दे सकते हैं, तो उन राज्यों में यह क्यों नहीं हो सकता. शिक्षा व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए. विधानसभा चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि लाइक माइंडेड दलों की तलाश है.
उन दलों का नाम तो राजेंद्र पाल गौतम ने बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि किसी भी दल के साथ गठबंधन का फैसला पार्टी आलाकमान की तरफ से होगा.


'प्रभावित नहीं हो रहा काम'
राजेंद्र पाल गौतम दिल्ली सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री हैं, क्या उनके लागतार यूपी दौरे से यहां के काम पर असर नहीं पड़ रहा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आप मेरे विभागों का काम देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.