लखनऊः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने भागलपुर, गोरखपुर, इंदौर के लिए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर 11 दिसम्बर को स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें सिंगल ट्रिप में चलेंगी, जिससे वेटिंग के काफी यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा ने बताया कि 04560 भटिंडा गोरखपुर वनवे स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर को भटिंडा से रात 8.55 बजे चलाई जाएगी. ट्रेन चारबाग रेलवे स्टेशन पर दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी, जहां से चलकर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते हुए शाम छह बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. ट्रेन में जनरल, एसी, स्लीपर के कोच रहेंगे.
04436 आनंदविहार टर्मिनल भागलपुर वनवे स्पेशल भी 11 दिसंबर को रात 10.45 बजे आनंदविहार से चलकर दूसरे दिन सुबह 8.30 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन रात 11 बजे भागलपुर स्टेशन पहुंच जाएगी.
तीसरी ट्रेन 04007 दिल्ली सरायरोहिला इंदौर स्पेशल दिल्ली सरायरोहिला से रात 9.25 बजे चलकर झांसी होते हुए दूसरे दिन दोपहर 3.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
लखनऊ-अयोध्या कैंट स्पेशल निरस्त
ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 11 दिसंबर को 04203/04204 लखनऊ-अयोध्या कैंट स्पेशल निरस्त रहेगी. 19 दिसंबर को 13151 कोलकाता जम्मूतवी, 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज और 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी.
अमित सिसौदिया को मिलेगा अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार
आरडीएसओ के ज्वाइंट डायरेक्टर अमित कुमार सिसौदिया को उत्कृष्ट योगदान के लिए रेलमंत्री स्तर पर अतिविशिष्ट रेलसेवा पुरस्कार के लिए चुना गया है. अमित सिसौदिया 2013 बैच के रेलवे के अफसर हैं. वंदे भारत के दूसरे संस्करण के परीक्षणों में उत्कृष्ट प्रयासों और नेतृत्व के लिए सम्मान के लिए चुना गया है. उन्होंने कुशलतापूर्वक इन परीक्षणों के संचालन में न केवल अपनी टीम का नेतृत्व किया, बल्कि 21 दिनों के रिकॉर्ड समय में परीक्षण पूरा किया. आपातकालीन ब्रेकिंग ट्रायल बनाने में भी उनकी भूमिका रही है. ज्वाइंट डॉयरेक्टर अमित सिसौदिया के नेतृत्व, प्रयासों, पहल और नए दृष्टिकोण के कारण वंदे भारत के ट्रायल समय में काफी बचत हुई. आरडीएसओ के एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं जिन्हें अतिविशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिए चुना गया है.
ट्रैक किनारे रेलवे लगाएगा स्टील के बैरिकेडर
पूर्वोत्तर रेलवे हाईवे और एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रैक के किनारे स्टील के बैरिकेडर लगाएगा जिससे ट्रैक पर हादसे रोके जा सके. इसके लिए छपरा से गोरखपुर होते हुए बाराबंकी तक का टेंडर जारी किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ट्रैक पर अक्सर जानवर आ जाते हैं. इसके अलावा इंसान भी ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. इसे रोकने के लिए हाईवे और एक्सप्रेस की तरह ही दोनों ओर स्टील के बैरिकेड लगेंगे.
रेल राज्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे 10 दिसंबर को लखनऊ होकर प्रतापगढ़ जाएंगे. इस दौरान ऑल इंडिया शेड्यूल्ड कास्ट एवं शेड्यूल ट्राइब्स रेलवे इंप्लाई यूनियन के बैनर तले कर्मचारी अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन देंगे. मंडल मंत्री अखिलेश चंद्र गौतम ने बताया कि एससी-एसटी कर्मचारियों के लंबित मुद्दों की अनदेखी की जा रही है. नियम विरूद्ध ट्रांसफर, सेक्सुअल हरेसमेंट, मारपीट और कार्यालयों की दुर्दशा संबंधी कई शिकायतें हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर निर्माण : फर्श का काम अंतिम चरण में, वीआईपी को भी अब प्रवेश नहीं, देखिए ताजा तस्वीरें