लख़नऊः ऐसे ट्रेन यात्रियों की संख्या हजारों में है जो मुफ्त में सफर कर रेलवे को चूना लगा रहे हैं. अक्टूबर माह में लखनऊ मंडल की तरफ से चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में हजारों की संख्या में यात्री बेटिकट यात्रा करते हुए धरे गए. जब ऐसे यात्री पकड़ में आए तो रेलवे ने भी उनसे हिसाब-किताब बराबर कर लिया. चेकिंग में करोड़ों रुपए वसूलकर अधिकारियों ने रेलवे का खजाना भर लिया.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि इस जांच अभियान में शामिल अधिकारियों ने एक अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक 17,968 यात्रियों से 1,09,72,749 रुपए की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की. अभियान के दौरान स्टेशन परिसर व ट्रेनों में गंदगी फैलाने और बिना मास्क के यात्रा करने वाले 98 यात्रियों से 25,100 रुपए की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूली गई. इन जांच अभियानों के दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए उनको कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकाल के पालन और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया.
मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियानों से जहां एक ओर अनियमित यात्रियों में भय व्याप्त होगा, वहीं दूसरी ओर अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए अधिकृत यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक संपन्न होगी.