लखनऊः दक्षिण रेलवे के रामेश्वरम के पास पम्बन ब्रिज के मेंटेनेंस कार्य के लिए ब्लाॅक दिए जाने के कारण 15 जुलाई से 14 सितम्बर तक कई ट्रेनों के रामेश्वरम स्टेशन पर ओरजिनेटिंग/टर्मिनेटिंग में बदलाव किया जाएगा. इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने गाजियाबाद स्टेशन पर पैदल उपरिगामी पुल बनाने के लिए 15 से 17 जुलाई तक ब्लाॅक देने का फैसला लिया है. इसके चलते कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और रि-शिड्यूलिंग/रेग्यूलेशन किया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों में रेलवे प्रशासन ने कोच भी बढ़ाए हैं.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
-मंडुवाडीह से 18 जुलाई से 12 सितम्बर तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाने वाली 05120 मंडुवाडीह-रामेश्वरम साप्ताहिक विशेष गाड़ी मंडपम-रामेश्वरम् के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
-रामेश्वरम् से 21 जुलाई से 15 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाने वाली 05119 रामेश्वरम्-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष गाड़ी रामेश्वरम्-मंडपम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
-नई दिल्ली से 16 और 17 जुलाई को चलने वाली 05128 नई दिल्ली-मंडुवाडीह स्पेशल ट्रेन डीजल इंजन के साथ परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-बी. पैनल-ए. पैनल-नोली-शामली-तापरी के रास्ते चलाई जाएगी.
-नई दिल्ली से 16 और 17 जुलाई को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-मीतावली-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें- पीएम के दौरे से पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर हुआ 'बनारस'
इन ट्रेनों का रि-शिड्यूलिंग/रेग्यूलेशन
-नई दिल्ली से 16 जुलाई को चलने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी पुनर्निधारित कर नई दिल्ली से 165 मिनट विलम्ब से 14.10 बजे चलाई जाएगी.
-नई दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी विशेष गाड़ी पुनर्निधारित कर नई दिल्ली से 150 मिनट देरी से दोपहर 13.55 बजे चलाई जाएगी.
-नई दिल्ली से 16 जुलाई को चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी पुनर्निधारित कर नई दिल्ली से 90 मिनट विलम्ब से दोपहर 14.30 बजे चलाई जाएगी.
-नई दिल्ली से 17 जुलाई को चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन पुनर्निधारित कर नई दिल्ली से 65 मिनट देरी से दोपहर 14.05 बजे चलाई जाएगी.
-आनन्द विहार टर्मिनस से 16 जुलाई को चलने वाली 05026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी पुनर्निधारित कर आनन्द विहार टर्मिनस से 50 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
-09489 अहमदाबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 17, 18, 20, 21, 22 व 23 जुलाई को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
-09490 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल गाड़ी में 18, 19, 21, 22, 23 व 24 जुलाई को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
-09021 बांद्रा टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी में 17 जुलाई को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
-09022 लखनऊ जंक्शन-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी में 18 जुलाई को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
-09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी में 19 जुलाई को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
-09092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी में 20 जुलाई को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
बढ़ा पानी का स्तर, किया गया मार्ग परिवर्तन
पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या एक पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है.
इस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 जुलाई को चलने वाली 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर में यात्रा समाप्त करेगी.
इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन
-जयनगर से 16 जुलाई को चलने वाली 04649 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर समस्तीपुर से चलाई जाएगी.
-जयनगर से 15 जुलाई को रवाना होने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जाएगी.
-जयनगर से 16 जुलाई को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी जयनगर के स्थान पर मुजफ्फरपुर से चलाई जाएगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
-दरभंगा से 15 जुलाई को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-रक्सौल-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी.