लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, स्काउट एवं गाइड ने संयुक्त रूप से बादशाह नगर रेलवे कॉलोनी में 200 परिवारों को डबल लेयर फेस मास्क वितरित किए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षात्मक शैली अपनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए.
लोगों में मास्क वितरित किए
रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ यूनिट ने सिलाए गए 'डबल लेयर फेस मास्क' सभी में वितरित किए. पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि कोरोना से इस जंग में प्रत्येक व्यक्ति की समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वयं को सुरक्षित रखके समाज को कोरोना मुक्त बनाए.
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
लखनऊ मंडल के सामूहिक प्रयास से फेस मास्क वितरित किया गया. संगठन का लक्ष्य विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में रहने वाले सभी परिवारों को जागरूक करने का है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.