लखनऊ: राजधानी में बीते कुछ दिनों से बंद चल रहे निशातगंज-आईटी ओवर ब्रिज (इंदिरा ब्रिज) के नीचे दो पिलर की मरम्मत का काम अब रेलवे करेगा. रेलवे के इंजीनियरों की ओर से की गई जांच रिपोर्ट में दो पिलर की मरम्मत का काम रेलवे की ओर से शुरू करने की बात कहीं है. जिसकी निगरानी पीडब्लूडी करेगा. दोनों पिलर की मरम्मत का काम करीब एक महीने तक चलेगा. तब तक के लिए इंद्रा ब्रिज पर हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.
पूर्वात्तर रेलवे प्रशासन ने इंदिरा ब्रिज के नीचे पिलर मरम्मत से जुड़ी जांच रिपोर्ट पीडब्लूडी को भेज दिया है. जांच में इंद्रा ब्रिज के नीचे बने पिलर में जंग लगने से कमजोर होने की बात कहीं गई है. साथ ही इस पिलर को पूर्वोत्तर रेलवे ठीक कराएगा. रेलवे अधिकारी ने बताया कि पिलर मरम्मत का काम शुरू हो गया है. पिलर की मरम्मत और मजबूती को देखते हुए करीब एक महीने का समय लगेगा. इसके बाद ही इंद्रा ब्रिज पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है.
रेलवे के काम की निगरानी पीडब्लूडी करेगा:पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियांता मनीश वर्मा ने बताया कि रेलवे ने इंद्रा ब्रिज की मरम्मत का काम शुरू करने के लिए पत्र भेजा है. गुरुवार से काम शुरू गया है. रेलवे के इस काम पर पीडब्लूडी के अधिकारी अपने नजर रखेंगे. ताकि कम से कम समय पर काम पूरा कराकर इंदिरा ब्रिज पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया जा सके.
यहां से गुजरेगा इंदिरा ब्रिज का ट्रैफिक:आईटी चौराहे से निशातगंज की ओर जाने वाला यातायात समथर पेट्रोल पंप से पहले बाई ओर मुड़कर छन्नीलाल, गोल मार्केट चौराहा होते हुए निशातगंज जा सकेंगे.
-इंदिरा ब्रिज से पूर्व दाहिनी ओर मुड़कर निशातगंज पहली गली होते हुए निशातगंज जा सकेंगे.
- बादशाहनगर से निशातगंज व हजरतगंज से आने वाला यातायात इंदिरा ब्रिज से पूर्व आरओबी के नीचे दाहिने मुड़कर गोल मार्केट, छन्नीलाल चौराहा होते हुए आईटी मेट्रो स्टेशन की तरफ जाएगा.
यह भी पढ़ें: एक ब्रिज के संघर्ष की रोचक कहानी, 54 साल बाद प्रस्ताव मंजूर, सात साल में बनकर तैयार