ETV Bharat / state

अयोध्या रूट की छह और ट्रेनें 22 तक निरस्त, 30 ट्रेनों का बदला रास्ता - अयोध्या ट्रेन न्यूज

अयोध्या रूट की छह और ट्रेनें 22 तक निरस्त कर दी गई है. 30 ट्रेनों का रास्ता बदल गया है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 7:39 AM IST

लखनऊः रेलवे ने अयोध्या रूट की आधा दर्जन और ट्रेनें निरस्त कर दी हैं और 30 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए हैं. इनमें लखनऊ से चलने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं. यह ट्रेनें 16 जनवरी से 22 जनवरी तक निरस्त रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के बेहतर परिचालनिक की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर की ओर से अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सलारपुर रेल खंड पर नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन 22 जनवरी तक लागू रहेगा.





यह ट्रेनें लखनऊ से निरस्त

  • ट्रेन संख्या 15070 ऐशबाग से गोरखपुर 16 से 22 जनवरी तक
  • ट्रेन संख्या 15113 गोमतीनगर से छपरा कचेहरी 16 से 22 जनवरी तक
  • ट्रेन संख्या 12529 पाटलिपुत्र से लखनऊ जंक्शन 19 व 20 जनवरी को
  • ट्रेन संख्या 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलीपुत्र 19 व 20 जनवरी को
  • ट्रेन संख्या 15069 गोरखपुर से ऐशबाग 17 से 22 जनवरी तक
  • ट्रेन संख्या 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर 15 से 22 जनवरी तक

    लखनऊ जक्शन नहीं जाएंगी यह ट्रेनें
  • ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस बदले रूट बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते संचालित की जाएगी. यह ट्रेन बाराबंकी और लखनऊ नहीं जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 22533 गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस बदले रूट मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन बाराबंकी और बादशाहनगर नहीं जाएगी.

    लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर और वंदे भारत 22 तक निरस्त
    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत जो अभी तक 15 जनवरी तक निरस्त थी, उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है. 16 जनवरी से 22 जनवरी तक फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है. साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेनों को अयोध्या की जगह सुल्तानपुर से चलाया जाएगा.

    गोरखपुर हमसफर 13 घंटे लेट
    कोहरे के कहर से ट्रेनों की स्पीड को सुस्त हो गई है. 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सोमवार को 12:30 घंटा की देरी से लखनऊ पहुंची. इस दौरान ट्रेनों के इंतजार में यात्री स्टेशनों पर ठिठुरते रहे. 139 हेल्पलाइन के अलावा ट्रेनों का लाइव स्टेटस बताने वाले ऐप व वेबसाइट भी सुस्त पड़ गए. यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.




    लेट हुईं ये ट्रेनें
    ट्रेन देरी घंटे में
    12572 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 12:30
    01823 झांसी-लखनऊ 06:30
    12143 मुंबई एलटीटी-सुल्तानपुर दो घंटे
    20503 राजधानी 06:30
    12328 उपासना एक्सप्रेस चार
    12232 चंडीगढ़-लखनऊ 01:30
    13010 दून एक्सप्रेस 01:45
    12173 उद्योग नगरी 01:30
    12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 04:30
    19168 साबरमती एक्सप्रेस नौ
    12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी 10
    14864 मरुधर एक्सप्रेस 04:30
    22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चार



    ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, 200 किलो वजनी प्रतिमा को इस मूर्तिकार ने बनाया, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी

ये भी पढे़ंः ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे

लखनऊः रेलवे ने अयोध्या रूट की आधा दर्जन और ट्रेनें निरस्त कर दी हैं और 30 ट्रेनों के रास्ते बदल दिए हैं. इनमें लखनऊ से चलने वाली छह ट्रेनें शामिल हैं. यह ट्रेनें 16 जनवरी से 22 जनवरी तक निरस्त रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के बेहतर परिचालनिक की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर की ओर से अयोध्या धाम-अयोध्या कैंट-सलारपुर रेल खंड पर नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन 22 जनवरी तक लागू रहेगा.





यह ट्रेनें लखनऊ से निरस्त

  • ट्रेन संख्या 15070 ऐशबाग से गोरखपुर 16 से 22 जनवरी तक
  • ट्रेन संख्या 15113 गोमतीनगर से छपरा कचेहरी 16 से 22 जनवरी तक
  • ट्रेन संख्या 12529 पाटलिपुत्र से लखनऊ जंक्शन 19 व 20 जनवरी को
  • ट्रेन संख्या 12530 लखनऊ जंक्शन से पाटलीपुत्र 19 व 20 जनवरी को
  • ट्रेन संख्या 15069 गोरखपुर से ऐशबाग 17 से 22 जनवरी तक
  • ट्रेन संख्या 13114 छपरा कचहरी से गोमतीनगर 15 से 22 जनवरी तक

    लखनऊ जक्शन नहीं जाएंगी यह ट्रेनें
  • ट्रेन संख्या 15065 गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस बदले रूट बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते संचालित की जाएगी. यह ट्रेन बाराबंकी और लखनऊ नहीं जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 22533 गोरखपुर से 15 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस बदले रूट मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-ऐशबाग-मानकनगर-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन बाराबंकी और बादशाहनगर नहीं जाएगी.

    लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर और वंदे भारत 22 तक निरस्त
    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या कैंट से आनंद विहार नई दिल्ली तक चलने वाली वंदे भारत जो अभी तक 15 जनवरी तक निरस्त थी, उसे बढ़ाकर 22 जनवरी तक निरस्त कर दिया गया है. 16 जनवरी से 22 जनवरी तक फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर को निरस्त कर दिया गया है. साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेनों को अयोध्या की जगह सुल्तानपुर से चलाया जाएगा.

    गोरखपुर हमसफर 13 घंटे लेट
    कोहरे के कहर से ट्रेनों की स्पीड को सुस्त हो गई है. 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस सोमवार को 12:30 घंटा की देरी से लखनऊ पहुंची. इस दौरान ट्रेनों के इंतजार में यात्री स्टेशनों पर ठिठुरते रहे. 139 हेल्पलाइन के अलावा ट्रेनों का लाइव स्टेटस बताने वाले ऐप व वेबसाइट भी सुस्त पड़ गए. यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.




    लेट हुईं ये ट्रेनें
    ट्रेन देरी घंटे में
    12572 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 12:30
    01823 झांसी-लखनऊ 06:30
    12143 मुंबई एलटीटी-सुल्तानपुर दो घंटे
    20503 राजधानी 06:30
    12328 उपासना एक्सप्रेस चार
    12232 चंडीगढ़-लखनऊ 01:30
    13010 दून एक्सप्रेस 01:45
    12173 उद्योग नगरी 01:30
    12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 04:30
    19168 साबरमती एक्सप्रेस नौ
    12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी 10
    14864 मरुधर एक्सप्रेस 04:30
    22411 अरुणाचल एक्सप्रेस चार



    ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में 51 इंच की होगी रामलला की मूर्ति, 200 किलो वजनी प्रतिमा को इस मूर्तिकार ने बनाया, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी

ये भी पढे़ंः ED छापे में खुलासा: घोटाले की रकम से गायत्री प्रजापति ने मुंबई में बेटों-बहुओं के नाम खरीदे आलीशान फ्लैट्स, कुर्क होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.