लखनऊः रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09467/09468 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद समर स्पेशल गाड़ी का संचालन, 25 अप्रैल को अहमदाबाद से तथा 27 अप्रैल को दानापुर से किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल गाड़ी 25 अप्रैल को अहमदाबाद से 23.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नादियाड से 00.13 बजे, छायापुरी से 01.35 बजे, रतलाम से 06.05 बजे, कोटा से 10.00 बजे, सवाई माधोपुर से 11.15 बजे, गंगापुर सिटी से 12.20 बजे, हिन्डौन सिटी से 13.07 बजे, भरतपुर से 14.35 बजे, अछनेरा से 15.30 बजे, मथुरा जं. से 16.35 बजे, कासगंज से 18.45 बजे, फर्रूखाबाद से 21.00 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 00.05 बजे, लखनऊ से 02.15 बजे, सुलतानपु से 04.22 बजे, जौनपुर सिटी से 05.24 बजे, वाराणसी से 07.00 बजे, पंडिल दीनदयाल उपाध्याय जं. से 07.50 बजे, बक्सर से 08.57 बजे तथा आरा से 09.50 बजे छूटकर कर दानापुर 10.50 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- इस योजना से आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं, ले रहीं मार्केटिंग ट्रेनिंग
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09468 दानापुर-अहमदाबाद समर स्पेशल गाड़ी 27 अप्रैल को दानापुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर आरा से 14.30 बजे, बक्सर से 15.38 बजे, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से 17.50 बजे, वाराणसी से 18.50 बजे, जौनपुर सिटी से 20.07 बजे, सुलतानपुर से 21.07 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.50 बजे, फर्रूखाबाद से 04.20 बजे, कासगंज से 06.20 बजे, मथुरा जं. से 09.20 बजे, अछनेरा से 10.30 बजे, भरतपुर से 11.05 बजे, हिण्डौन सिटी से 11.54 बजे, गंगापुर सिटी से 12.45 बजे, सवाई माधोपुर से 13.42 बजे, कोटा से 15.20 बजे, रतलाम से 19.55 बजे, तीसरे दिन छायापुरी से 00.01 बजे, तथा नादियाड से 01.22 बजे छूटकर अहमदाबाद 02.30 बजे पहुंचेगी.
इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच सहित 22 कोच लगाए जाएंगे.