लखनऊ : गोमती नगर इलाके में रेलवे ठेकेदार पर ठेका न देने पर रिटायर इंजीनियर को बंधक बनाकर नग्न कर वीडियो बनाने का आरोप लगा है. आरोप है कि घर का सारा सामान लूट लिया, ज्यादा पैसे न मिलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. साथ ही 10 लाख की रंगदारी भी मांगी. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
रामपाल सिंह विभूतिखंड थाना क्षेत्र में वास्तुखंड में किराए पर रहते हैं. वह रेलवे से रिटायर हैं. वह मूलरूप से ऊधम सिंह नगर काशीपुर के रहने वाले हैं. रामपाल रिटायर होने के बाद आरएंडसी इंफ्रा इंजीनियर प्राइवेट लि. में काम कर रहे हैं. रामपाल के मुताबिक, 8 अगस्त की रात कानपुर बिठूर का रहने वाला अभिषेक घर आया. उसके साथ चचेरा भाई गोलू और एक साथी भी आया था. आरोप है कि ठेका न देने पर युवकों चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूटपाट की. घर में सिर्फ नौ हजार रुपए, घड़ी, ATM कार्ड, मोबाइल फोन के साथ घर में रखे कीमती जूते तक उठा ले गए. आरोप है कि तीनों ने कपड़े फाड़कर नग्न वीडियो बनाया. जिसके बाद आरोपियों ने 10 लाख रुपये न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
विभूतिखंड इंस्पेक्टर आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि रामपाल की अभिषेक से पुरानी जान-पहचान है. पांच वर्ष पूर्व रामपाल सिंह कानपुर में बिठूर का अंडरपास बनवा रहे थे. अभिषेक उनसे रेलवे लाइन के दोहरीकरण का ठेका मांग रहा था, लेकिन उन्होंने नहीं दिया. जिसके बाद से ही अभिषेक उनसे इसी बात का बदला लेना चाहता था. इसके बाद उसने लूट की योजना बनाई.
यह भी पढ़ें : बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस्तेमाल होगी आधुनिक तकनीक: ऊर्जा मंत्री
बुधवार रात वह साथियों के साथ पहुंचा और बिजली के तार से उनके हाथ-पैर बांध दिए. फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. जिसके बाद में नग्न कर वीडियो बनाया. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अभिषेक, उसके चचेरे भाई अभिषेक उर्फ गोलू और साथी गौरव को गिरफ्तार किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप