लखनऊ: अंबाला कैंट स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन की वजह से रेलवे ने 10 अप्रैल तक करीब एक दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसमें लखनऊ होकर जाने वाली 04651/04652 जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस भी विभिन्न तारीखों में रद रहेगी. कई ट्रेनें बदले हुए रूट से संचालित होंगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जयनगर से अमृतसर तक चलने वाली 04651 हमसफर स्पेशल चलने वाली तारीख 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 मार्च व दो, चार, सात और 09 अप्रैल को निरस्त रहेगी. वापसी में यह गाड़ी 04652 हमसफर स्पेशल 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31 मार्च व दो, पांच, सात और नौ अप्रैल को कैंसिल रहेगी. हालांकि यह गाड़ी लखनऊ अगले दिन पहुंचती है. ऐसे में यह गाड़ी लखनऊ में 18, 20, 23, 25, 27, 30 मार्च व एक, तीन, छह, आठ और 10 अप्रैल को नहीं आएगी.
औंड़िहार-भटनी सेक्शन पर ब्लॉक की वजह से 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस 20 और 27 मार्च को अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी. 16, 20, 21, 23, 27 और 28 मार्च को 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस भी इसी रूट से संचालित होगी. इसी तरह औंड़िहार-भटनी होकर चलने वाली तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का रास्ता 30 मार्च तक बदला रहेगा. हेल्पलाइन नंबर 139 से इसकी जानकारी ली जा सकती है.
दो दिवसीय स्थायी तंत्र की बैठक संपन्न
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल कार्यालय में दो दिवसीय स्थायी तंत्र की बैठक गुरुवार को समाप्त हो गई. बैठक में कर्मचारियों के उठाये गए मुद्दों का समाधान करने के लिए डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने योजना बनाने की बात कही. कहा कि सभी मांगों को निस्तारित किया जाएगा. कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि सेवाभाव से काम करते हुए मंडल को और उपलब्धियां उपलब्ध कराने का गौरव हासिल करें. इस मौके पर सभी अपर मंडल रेल प्रबंधकों समेत विभागों के अध्यक्ष और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः kanpur News : पंजाबी अकादमी उत्तर प्रदेश के सदस्य व पत्नी ने किया आत्महत्या का प्रयास