लखनऊ: राज्य में नॉन इंटरलॉक कार्य चलने की वजह से कई ट्रेनों का रेगुलेशन किया जाएगा. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन होगा और करीब 6-7 ट्रेनों का रेगुलेशन किया जाएगा. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में हाजीपुर, चकमकरन्द व अक्षयवट नगर स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉक कार्य किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने कौनसी ट्रेन कहां से संचालति होगी और किन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है इसके बारे में जानकारी दी है.
नॉन इंटरलॉक कार्य की वजह से रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों का रेगुलेशन करेगा. इनमें यह सभी ट्रेनें शामिल होंगी. सियालदह से 22 मार्च को चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण-हाजीपुर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर संचालित होगी. बलिया से 23 मार्च को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस हाजीपुर-छपरा ग्रामीण के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलेगी. आजमगढ़ से 22 मार्च को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया-सोनपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
UP Board Exam 2022: ऐसे करें साइंस की तैयारी
कामाख्या से 22 मार्च को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस कटिहार-बरौनी के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. जयनगर से 24 मार्च को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर-सराय के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. गोरखपुर से 24 मार्च को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छपरा-सोनपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. वहीं, बरौनी से 24 मार्च को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस बरौनी-सराय के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
रेलवे प्रशासन नॉन इंटरलॉक कार्य की वजय से प्रभावित इन दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करेगा. इसमें नई दिल्ली से 23 मार्च को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-कपरपुरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं बलिया से 24 मार्च को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग परमानन्दपुर-भरपुरा पहलेजा घाट जं.-पाटलिपुत्र-मोकामा के रास्ते संचालित की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप