ETV Bharat / state

जम्मूतवी ट्रेन निरस्त, 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू - जम्मूतवी ट्रेन

अगले महीने की एक तारीख से रेलवे प्रशासन कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर रहा है. वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करा दिया है.

जम्मूतवी ट्रेन निरस्त
जम्मूतवी ट्रेन निरस्त
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:14 AM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 02099/02100 पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन पुणे से छह जुलाई से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को और लखनऊ जंक्शन से सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को करेगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.



ये रहेगा ट्रेन का रूट और टाइमिंग

02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी पुणे से 11.30 बजे रवाना होगी. कार्डलाइन से 12.25 बजे, कोपरगांव से 16.15 बजे, मनमाड से 17.25 बजे, भुसावल से 19.50 बजे, खण्डवा से 23.10 बजे चलेगी. दूसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, भोपाल से 03.45 बजे, बीना से 05.35 बजे, झांसी से 07.55 बजे, उरई से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.35 बजे छूटकर 13.15 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02100 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से 16.20 बजे चलकर कानपुर सेण्ट्रल से 17.55 बजे, उरई से 19.35 बजे, झांसी से 21.40 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन बीना से 01.05 बजे, भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.40 बजे, खण्डवा से 07.20 बजे, भुसावल से 09.10 बजे, मनमाड से 12.00 बजे, कोपरगांव से 12.55 बजे, कार्डलाइन से 17.00 बजे छूटकर 18.00 बजे पुणे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

  • 02527 रामनगर-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 02528 चण्डीगढ़-रामनगर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05125 मंडुवाडीह-पटना विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05126 पटना-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05305 लखनऊ जंक्शन-रायपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05306 रायपुर-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन दो जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05307 लखनऊ-भोपाल विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05308 भोपाल-लखनऊ विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.

ये ट्रेन हुईं निरस्त

  • जम्मूतवी से 26 जून को चलने वाली 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • कामाख्या से 27 जून को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल-धूरी-राजपुरा के रास्ते चलायी जायेगी.
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून को चलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग राजपुरा-धूरी-गिल के रास्ते चलायी जायेगी.
  • न्यू जलपाई गुड़ी से 23 जून को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चण्डीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलायी जा रही है.
  • गोरखपुर से 28 जून को चलने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चण्डीगढ़-सानेहवाल रास्ते चलायी जायेगी.
भारतीय रेल
भारतीय रेल

डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. ऐसे में अप्रवासी मजदूरों का पलायन देश के महमनगरों में फिर शुरू हो गया. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करा दिया है. ताकि महानगरों को जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके. सभी कोच पूर्णतया आरक्षित रहेंगे. साथ ही इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

डीडीयू जंक्शन से संचालित 16 जोड़ी ट्रेनों की सूची

  1. 02787 सिकंदराबाद- दानापुर दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक किया गया है.
  2. 02788 दानापुर- सिकंदराबाद दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक किया गया है.
  3. 02577 दरभंगा-मैसुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
  4. 02578 मैसुर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03.09.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
  5. 02389 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा.
  6. 02390 चेन्नई एगमोर-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
  7. 03251 पाटलिपुत्र- यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.08.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
  8. 03252 यशवंतपुर- पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
  9. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा.
  10. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा.
  11. 02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  12. 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  13. 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.08.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा.
  14. 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.08.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
  15. 02545 रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.08.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा.
  16. 02546 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.
  17. 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
  18. 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा .
  19. 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  20. 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  21. 05563 जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.08.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा.
  22. 05564 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा .
  23. 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को किया जाएगा.
  24. 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा.
  25. 03255 पाटलिपुत्र- चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा.
  26. 03256 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को किया जाएगा.
  27. 03329 धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  28. 03330 पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  29. 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  30. 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  31. 03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  32. 03348/03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.

कई ट्रेनों की बदली टाइमिंग तो कई के फेरों में बढ़ोतरी

अगले महीने की एक तारीख से रेलवे प्रशासन कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के समय मे परिवर्तन कर रहा है. कई विशेष गाड़ियों की अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. इन गाड़ियों की रेक संरचना, समय एवं मार्ग पहले की ही तरह रहेगा. 17 फेरों के लिए ट्रेनों की संचालन अवधि में इजाफा किया जा रहा है.

जम्मूतवी ट्रेन निरस्त
जम्मूतवी ट्रेन निरस्त

संशोधित समय से चलेंगी ट्रेनें

  • 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संषोधित समय के अनुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे छूटेगी.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समय के अनुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी जंक्शन से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से दोपहर 13.00 बजे व औड़िहार से 13.22 बजे छूटेगी.
  • 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार गाजीपुर सिटी स्टेशन से 09.35 बजे व बलिया से 11.00 बजे छूटेगी.
  • 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार सीवान से 09.35 बजे, जीरादेई से 09.47 बजे, मैरवा से 09.57 बजे व भाटपार रानी से 10.18 बजे छूटेगी.
  • 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार देवरिया सदर स्टेशन से 12.25 बजे छूटेगी.
  • 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 10.15 बजे छूटेगी.
  • 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.40 बजे, औड़िहार से 14.25 बजे, डोभी से 14.53 बजे और केराकत से 15.07 बजे छूटेगी.


इन ट्रेनों की अवधि में इजाफा

  • 01033 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया जायेगा.
  • 01034 दरभंगा-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार नौ जुलाई से 29 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार छह जुलाई से 26 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये तक किया जायेगा.
  • 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार आठ जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये तक किया जायेगा.
  • 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार तीन जुलाई से 30 अक्टूबर तक 52 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार चार जुलाई से 31 अक्टूबर तक 52 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • -02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार एक जुलाई से 28 अक्टूबर तक 36 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार दो जुलाई से 29 अक्टूबर तक 36 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार आठ जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01115 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार आठ जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01116 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये तक किया जायेगा.
  • 02135 पुणे-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार पांच जुलाई से 25 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 02136 मंडुवाडीह-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 02099/02100 पुणे-लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी का संचालन पुणे से छह जुलाई से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को और लखनऊ जंक्शन से सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को करेगा. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार और वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.



ये रहेगा ट्रेन का रूट और टाइमिंग

02099 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष गाड़ी पुणे से 11.30 बजे रवाना होगी. कार्डलाइन से 12.25 बजे, कोपरगांव से 16.15 बजे, मनमाड से 17.25 बजे, भुसावल से 19.50 बजे, खण्डवा से 23.10 बजे चलेगी. दूसरे दिन इटारसी से 02.00 बजे, भोपाल से 03.45 बजे, बीना से 05.35 बजे, झांसी से 07.55 बजे, उरई से 09.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 11.35 बजे छूटकर 13.15 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 02100 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन से 16.20 बजे चलकर कानपुर सेण्ट्रल से 17.55 बजे, उरई से 19.35 बजे, झांसी से 21.40 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन बीना से 01.05 बजे, भोपाल से 03.05 बजे, इटारसी से 04.40 बजे, खण्डवा से 07.20 बजे, भुसावल से 09.10 बजे, मनमाड से 12.00 बजे, कोपरगांव से 12.55 बजे, कार्डलाइन से 17.00 बजे छूटकर 18.00 बजे पुणे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन

  • 02527 रामनगर-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 02528 चण्डीगढ़-रामनगर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05125 मंडुवाडीह-पटना विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05126 पटना-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05305 लखनऊ जंक्शन-रायपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन एक जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05306 रायपुर-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन दो जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05307 लखनऊ-भोपाल विशेष गाड़ी का पुनर्संचालन तीन जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.
  • 05308 भोपाल-लखनऊ विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन पांच जुलाई से अगली सूचना तक किया जायेगा.

ये ट्रेन हुईं निरस्त

  • जम्मूतवी से 26 जून को चलने वाली 02588 जम्मूतवी-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • कामाख्या से 27 जून को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गिल-धूरी-राजपुरा के रास्ते चलायी जायेगी.
  • श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 30 जून को चलने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग राजपुरा-धूरी-गिल के रास्ते चलायी जायेगी.
  • न्यू जलपाई गुड़ी से 23 जून को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चण्डीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलायी जा रही है.
  • गोरखपुर से 28 जून को चलने वाली 02587 गोरखपुर-जम्मूतवी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग चण्डीगढ़-सानेहवाल रास्ते चलायी जायेगी.
भारतीय रेल
भारतीय रेल

डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू

कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो रहा है. ऐसे में अप्रवासी मजदूरों का पलायन देश के महमनगरों में फिर शुरू हो गया. ऐसे में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरने वाली 16 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू करा दिया है. ताकि महानगरों को जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके. सभी कोच पूर्णतया आरक्षित रहेंगे. साथ ही इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.

डीडीयू जंक्शन से संचालित 16 जोड़ी ट्रेनों की सूची

  1. 02787 सिकंदराबाद- दानापुर दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक किया गया है.
  2. 02788 दानापुर- सिकंदराबाद दैनिक स्पेशल ट्रेन के संचलन अवधि का विस्तार 30.09.2021 तक किया गया है.
  3. 02577 दरभंगा-मैसुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
  4. 02578 मैसुर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03.09.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
  5. 02389 गया-चेन्नई एगमोर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा.
  6. 02390 चेन्नई एगमोर-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा.
  7. 03251 पाटलिपुत्र- यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.08.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
  8. 03252 यशवंतपुर- पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
  9. 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा.
  10. 03260 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा.
  11. 02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  12. 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  13. 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25.08.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा.
  14. 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.08.2021 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा.
  15. 02545 रक्सौल- लोकमान्यतिलक टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.08.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा.
  16. 02546 लोकमान्यतिलक टर्मिनल-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा.
  17. 05547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा.
  18. 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा .
  19. 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  20. 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  21. 05563 जयनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26.08.2021 तक प्रत्येक गुरूवार को किया जाएगा.
  22. 05564 उधना-जयनगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा .
  23. 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को किया जाएगा.
  24. 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा.
  25. 03255 पाटलिपुत्र- चंडीगढ़ स्पेशल का परिचालन 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को किया जाएगा.
  26. 03256 चंडीगढ़- पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को किया जाएगा.
  27. 03329 धनबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  28. 03330 पटना-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  29. 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  30. 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  31. 03347/03349 बरकाकाना/सिंगरौली पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31.08.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
  32. 03348/03350 पटना-बरकाकाना/सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.

कई ट्रेनों की बदली टाइमिंग तो कई के फेरों में बढ़ोतरी

अगले महीने की एक तारीख से रेलवे प्रशासन कुछ स्टेशनों पर ट्रेनों के समय मे परिवर्तन कर रहा है. कई विशेष गाड़ियों की अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. इन गाड़ियों की रेक संरचना, समय एवं मार्ग पहले की ही तरह रहेगा. 17 फेरों के लिए ट्रेनों की संचालन अवधि में इजाफा किया जा रहा है.

जम्मूतवी ट्रेन निरस्त
जम्मूतवी ट्रेन निरस्त

संशोधित समय से चलेंगी ट्रेनें

  • 02582 नई दिल्ली-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी संषोधित समय के अनुसार ज्ञानपुर स्टेशन से 08.50 बजे छूटेगी.
  • 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समय के अनुसार भुलनपुर स्टेशन से 12.09 बजे, वाराणसी जंक्शन से 12.35 बजे, वाराणसी सिटी 12.47 बजे, सारनाथ से दोपहर 13.00 बजे व औड़िहार से 13.22 बजे छूटेगी.
  • 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार गाजीपुर सिटी स्टेशन से 09.35 बजे व बलिया से 11.00 बजे छूटेगी.
  • 04005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार सीवान से 09.35 बजे, जीरादेई से 09.47 बजे, मैरवा से 09.57 बजे व भाटपार रानी से 10.18 बजे छूटेगी.
  • 09454 समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार देवरिया सदर स्टेशन से 12.25 बजे छूटेगी.
  • 02564 नई दिल्ली-सहरसा विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 10.15 बजे छूटेगी.
  • 05115 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार छपरा से 11.25 बजे प्रस्थान कर बलिया से 12.30 बजे, युसूफपुर से 13.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.40 बजे, औड़िहार से 14.25 बजे, डोभी से 14.53 बजे और केराकत से 15.07 बजे छूटेगी.


इन ट्रेनों की अवधि में इजाफा

  • 01033 पुणे-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का अवधि विस्तार सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिए किया जायेगा.
  • 01034 दरभंगा-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार नौ जुलाई से 29 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार छह जुलाई से 26 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये तक किया जायेगा.
  • 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार आठ जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये तक किया जायेगा.
  • 02107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार तीन जुलाई से 30 अक्टूबर तक 52 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 02108 लखनऊ जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार चार जुलाई से 31 अक्टूबर तक 52 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • -02165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार एक जुलाई से 28 अक्टूबर तक 36 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 02166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार दो जुलाई से 29 अक्टूबर तक 36 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार आठ जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01115 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार आठ जुलाई से 28 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 01116 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये तक किया जायेगा.
  • 02135 पुणे-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार पांच जुलाई से 25 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
  • 02136 मंडुवाडीह-पुणे विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार सात जुलाई से 27 अक्टूबर तक 17 फेरों के लिये किया जायेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.