लखनऊ : राजधानी लखनऊ के नॉर्थ जोन में पुलिस फोर्स ने एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के नेतृत्व में गाजीपुर सर्कल में पड़ने वाले थाना क्षेत्रों में चल रहे स्पा पार्लर पर शनिवार शाम छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान स्पा पार्लर से लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. पुलिस ने लगभग 30 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसी दौरान पुलिस ने लगभग 10 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा है, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है.
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को आए दिन स्पा पार्लर में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी, जिसको लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार नॉर्थ जोन के कई स्थानों पर छापेमारी की गई है. यह छापेमारी महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुरुष पुलिसकर्मी व एसीपी के साथ स्थानीय पुलिस ने की, वहीं इस दौरान पुलिस ने स्पा पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान लगभग 30 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस अलग-अलग थानों पर ले जाकर पूछताछ कर रही है.
काफी दिन से मिल रही थी सूचना
इस मामले पर इस अभियान का नेतृत्व कर रही एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस को आए दिन सूचना मिल रही थी कि स्पा पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इस सूचना पर शनिवार को छापेमारी का अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि इंदिरानगर के ईश्वरपुरी सेक्टर 12 के अमाया ब्यूटी पार्लर एंड स्पा पर भी छापेमारी की गई है. उस स्पा पार्लर से 10 महिलाओं समेत कुछ पुरुषों को भी हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर समेत तीन जगह व गाजीपुर सर्किल के भूतनाथ समेत दो जगहों पर यह छापेमारी की गई है.