लखनऊ : राजधानी लखनऊ के तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेसर्स दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी की गई है. यह छापेमारी मेसर्स दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के पान मसाला फैक्ट्री पर हुई है. एफएसएसएआई और एफएसडीए की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 84 क्विंटल कत्था सीज किया है. सीज किए गए कत्थे की कीमत 53 लाख रुपये है.
कंपनी द्वारा बनाए जा रहे पान मसाले में गेमबियर की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है. एफएसएसएआई के टेक्निकल ऑफिसर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि हमें शंका है कि कंपनी द्वारा प्रयोग किए जा रहे कत्थे में गेमबियर की मात्रा है, जिसको लेकर एफएसडीए लखनऊ की टीम के सहयोग से यह छापेमारी की गई है. इसके तहत कुल 6 नमूने लिए गए हैं.
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उमेश मिश्रा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि एफएसएसएआई के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कत्था सीज किया गया है. सैंपल इकट्ठे कर दिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.