लखनऊ : आईसीएसई परीक्षाओं के रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिए गए हैं. राजधानी लखनऊ से सीएमएस की छात्रा राधिका गुप्ता ने 99.40% अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है. राधिका भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं. इसीलिए उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद बायो विषय से आगे की पढ़ाई करने का निर्णय लिया है.
99.40% अंकों के साथ राधिका ने किया टॉप
- राधिका गुप्ता ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई का कभी भी दबाव महसूस नहीं किया.
- राधिका ने बताया कि उन्होंने पूरी ईमानदारी से पढ़ाई की है.
- छात्रों को राय देते हुए राधिका गुप्ता ने कहा कि छात्रों को बिना दबाव लिए रेगुलर पढ़ाई करना चाहिए.
- रेगुलर पढ़ाई के दम पर ही बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं.
मैंने कभी भी अपनी बेटी के ऊपर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया. मेरी बेटी शुरुआत से ही पढ़ने में अच्छी थी. हमेशा ही अच्छे अंकों के साथ पास होती आई है. बोर्ड परीक्षाओं से पहले मुझे यह लगा कि अगर इसको थोड़ा सा गाइड किया जाए, तो यह बेहतर परिणाम ला सकती है. लिहाजा मैंने इसे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया.
-रूपाली श्रीवास्तव (राधिका की मां)