ETV Bharat / state

केजीएमयू में नए कुलपति की चर्चा जोरों पर, सर्च कमेटी से बाहर आए नाम - lucknow news

लखनऊ केजीएमयू के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. केजीएमयू कैंपस से नए कुलपति के लिए दावेदारी की गई है तो वहीं बाहर के भी कुछ नाम सुनने में आ रहे हैं.

KGMU Vice Chancellor
कुलपति को चुनने के लिए सर्च कमेटी बनाई जा चुकी है
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 3:53 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. ऐसे में नए कुलपति के आने की चर्चा कैंपस में जोर-शोर से चल रही है. केजीएमयू कैंपस से भी कुलपति के लिए दावेदारी की गई है तो वहीं बाहर के भी कुछ नाम सुनने में आ रहे हैं. नया कुलपति कौन होगा, कैसा होगा और कहां से होगा इस बात पर हर कोई टकटकी लगाए हुए हैं.

केजीएमयू के नये कुलपति के नाम पर चर्चा तेज
नए कुलपति से उम्मीदों के बारे में केजीएमयू शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि कुलपति कोई भी हो और कहीं से भी हो, लेकिन वह संस्थान से पूर्ण रूप से जुड़े यह जरूरी है क्योंकि हमारी संस्थान का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी है. आने वाला नया मुखिया संस्थान को समझे और सबके हित में काम करें.

बेहतर ग्रांट मिलना जरूरी

आने वाले नए कुलपति से शिक्षक संघ की अपेक्षाओं के बारे में डॉक्टर संतोष कहते हैं कि यहां पर शिक्षकों को रिसर्च के लिए ग्रांट मिलती है. वह रिसर्च दुनिया भर में पढ़ी और समझी जाती है. ऐसे में बेहतर रिसर्च के लिए बेहतर ग्रांट मिलना बेहद जरूरी है. इस विषय पर यदि नए कुलपति ध्यान देंगे तो वह हम सभी के हित के लिए होगा.

केजीएमयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी रेजिडेंट प्रोफेसर समेत हर शख्स इस वक्त नए कुलपति को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. केजीएमयू से जुड़े कर्मचारी तो कुलपति से यही अपेक्षा रखते हैं कि वह संस्थान के हित में अपने निर्णय लें और संस्थान से जुड़े हर एक व्यक्ति की बात को सुने और समझे. कई बार बिना पूरी बात को समझे निर्णय लिए जाने पर कई तरह के मतभेद होते हैं जो कर्मचारियों के साथ ही संस्थान से जुड़े अन्य लोगों के लिए भी अच्छा नहीं होता.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नए कुलपति को चुनने के लिए सर्च कमेटी बनाई जा चुकी है, जिसमें प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों से भी नाम सुनने को मिले हैं. इनमें गुजरात के एक चिकित्सा संस्थान से जुड़े प्रोफेसर की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है. हालांकि इसके लिए केजीएमयू कैंपस से भी कई शिक्षकों और प्रोफेसर ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके बाद केजीएमयू का अगला वीसी कौन होगा इसका फैसला प्रदेश की राज्यपाल और संस्थान की कुलाधिपति को करना है.

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. ऐसे में नए कुलपति के आने की चर्चा कैंपस में जोर-शोर से चल रही है. केजीएमयू कैंपस से भी कुलपति के लिए दावेदारी की गई है तो वहीं बाहर के भी कुछ नाम सुनने में आ रहे हैं. नया कुलपति कौन होगा, कैसा होगा और कहां से होगा इस बात पर हर कोई टकटकी लगाए हुए हैं.

केजीएमयू के नये कुलपति के नाम पर चर्चा तेज
नए कुलपति से उम्मीदों के बारे में केजीएमयू शिक्षक संघ के महासचिव डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि कुलपति कोई भी हो और कहीं से भी हो, लेकिन वह संस्थान से पूर्ण रूप से जुड़े यह जरूरी है क्योंकि हमारी संस्थान का नाम देश ही नहीं विदेशों में भी है. आने वाला नया मुखिया संस्थान को समझे और सबके हित में काम करें.

बेहतर ग्रांट मिलना जरूरी

आने वाले नए कुलपति से शिक्षक संघ की अपेक्षाओं के बारे में डॉक्टर संतोष कहते हैं कि यहां पर शिक्षकों को रिसर्च के लिए ग्रांट मिलती है. वह रिसर्च दुनिया भर में पढ़ी और समझी जाती है. ऐसे में बेहतर रिसर्च के लिए बेहतर ग्रांट मिलना बेहद जरूरी है. इस विषय पर यदि नए कुलपति ध्यान देंगे तो वह हम सभी के हित के लिए होगा.

केजीएमयू कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारी रेजिडेंट प्रोफेसर समेत हर शख्स इस वक्त नए कुलपति को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. केजीएमयू से जुड़े कर्मचारी तो कुलपति से यही अपेक्षा रखते हैं कि वह संस्थान के हित में अपने निर्णय लें और संस्थान से जुड़े हर एक व्यक्ति की बात को सुने और समझे. कई बार बिना पूरी बात को समझे निर्णय लिए जाने पर कई तरह के मतभेद होते हैं जो कर्मचारियों के साथ ही संस्थान से जुड़े अन्य लोगों के लिए भी अच्छा नहीं होता.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नए कुलपति को चुनने के लिए सर्च कमेटी बनाई जा चुकी है, जिसमें प्रदेश समेत देश के कुछ हिस्सों से भी नाम सुनने को मिले हैं. इनमें गुजरात के एक चिकित्सा संस्थान से जुड़े प्रोफेसर की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है. हालांकि इसके लिए केजीएमयू कैंपस से भी कई शिक्षकों और प्रोफेसर ने अपनी दावेदारी पेश की है. जिसके बाद केजीएमयू का अगला वीसी कौन होगा इसका फैसला प्रदेश की राज्यपाल और संस्थान की कुलाधिपति को करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.