ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की, बोले, गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग मंत्री ज़ितिन प्रसाद (Public Works department Minister jitin Prasad ) ने बुधवार को महाराणा प्रताप मार्ग-बोटेनिकल गार्डन चौराहा लखनऊ से कमिश्नर ऑफिस तक सड़क की गुणवत्ता की जांच की. यहां सड़क निर्माण जारी है. उन्होंने कहा है कि अगर गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 4:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : लोक निर्माण विभाग मंत्री ज़ितिन प्रसाद (Public Works department Minister jitin Prasad ) ने बुधवार को महाराणा प्रताप मार्ग-बोटेनिकल गार्डन चौराहा लखनऊ से कमिश्नर ऑफिस तक सड़क की गुणवत्ता की जांच की. यहां सड़क निर्माण जारी है. उन्होंने कहा है कि अगर गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और उनके साथ में उनके राज्य मंत्री बृजेश सिंह भी शामिल रहे. लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों के साथ जितिन प्रसाद ने सड़क का परीक्षण किया. कागजों को देखा और अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सभी सड़कों की नमूनों की जांच होगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ा एक्शन भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का स्पष्ट कहना है कि सड़कों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर अधिकारियों को बख्शा ना जाए.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सभी सड़कों को 14 नवंबर से पहले गड्ढों से मुक्त करने का अभियान चल रहा है. बेमौसम हुई बारिश की वजह से सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में ही मुख्य मार्गों से बजरी उखड़ रही है. जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. लोग लगातार इस बात की शिकायत उच्च स्तर पर कर रहे हैं कि सड़कों की दुर्दशा होती जा रही है. इन सारी शिकायतों के मद्देनजर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लखनऊ से ही अपने औचक निरीक्षण की शुरुआत की. हजरतगंज क्षेत्र में सड़क निर्माण के स्थलों पर गए और उन्होंने मशीनों के जरिए सड़कों को परखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : बिल्किस बानो मामले पर गुजरात सरकार का जवाब निंदनीय: शाहनवाज आलम

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में जितिन प्रसाद ने कहा है कि सभी सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी पूरी गुणवत्ता के साथ करवा रहा है, जहां कहीं भी गुणवत्ता में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की भी यही इच्छा है कि उत्तर प्रदेश में सड़कें चकाचक हों और लोग आसानी से आवागमन कर सकें. इसलिए हमारा यह प्रयास है कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें : एमएसपी बढ़ाने पर सीएम योगी बोले थैंक्यू पीएम मोदी, अब किसान होंगे समृद्ध

लखनऊ : लोक निर्माण विभाग मंत्री ज़ितिन प्रसाद (Public Works department Minister jitin Prasad ) ने बुधवार को महाराणा प्रताप मार्ग-बोटेनिकल गार्डन चौराहा लखनऊ से कमिश्नर ऑफिस तक सड़क की गुणवत्ता की जांच की. यहां सड़क निर्माण जारी है. उन्होंने कहा है कि अगर गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाई गई तो जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद और उनके साथ में उनके राज्य मंत्री बृजेश सिंह भी शामिल रहे. लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों के साथ जितिन प्रसाद ने सड़क का परीक्षण किया. कागजों को देखा और अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि सभी सड़कों की नमूनों की जांच होगी और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ा एक्शन भी लिया जाएगा. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का स्पष्ट कहना है कि सड़कों की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर अधिकारियों को बख्शा ना जाए.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सभी सड़कों को 14 नवंबर से पहले गड्ढों से मुक्त करने का अभियान चल रहा है. बेमौसम हुई बारिश की वजह से सड़कों की दुर्दशा हो चुकी है. राजधानी लखनऊ में ही मुख्य मार्गों से बजरी उखड़ रही है. जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. लोग लगातार इस बात की शिकायत उच्च स्तर पर कर रहे हैं कि सड़कों की दुर्दशा होती जा रही है. इन सारी शिकायतों के मद्देनजर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने लखनऊ से ही अपने औचक निरीक्षण की शुरुआत की. हजरतगंज क्षेत्र में सड़क निर्माण के स्थलों पर गए और उन्होंने मशीनों के जरिए सड़कों को परखा और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : बिल्किस बानो मामले पर गुजरात सरकार का जवाब निंदनीय: शाहनवाज आलम

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में जितिन प्रसाद ने कहा है कि सभी सड़कों का निर्माण पीडब्ल्यूडी पूरी गुणवत्ता के साथ करवा रहा है, जहां कहीं भी गुणवत्ता में किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी तो जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की भी यही इच्छा है कि उत्तर प्रदेश में सड़कें चकाचक हों और लोग आसानी से आवागमन कर सकें. इसलिए हमारा यह प्रयास है कि सड़क निर्माण में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ें : एमएसपी बढ़ाने पर सीएम योगी बोले थैंक्यू पीएम मोदी, अब किसान होंगे समृद्ध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.