लखनऊ: प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के प्रचार-प्रसार के लिए रैली और संगोष्ठी का आयोजन किया. इसका उद्घाटन अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को रैली के माध्यम से देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया.
इस अवसर पर संगोष्ठी में उपस्थित जनसमूह को लालजी प्रसाद निर्मल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140वीं वर्षगांठ के अवसर पर की थी. भारत विश्व भर में अपनी एकता, शांति और सद्भाव के लिए जाना जाता है. यह सरकार का ऐसा प्रयास है, जिससे पूरे देश के लोगों को एक दूसरे से जोड़कर एकता, शांति और सद्भाव की भावना का प्रसार किया जाएगा. यह देश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए किया गया महत्वपूर्ण कार्य है. इस योजना का उद्देश्य लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने के साथ ही साथ देश में शांति और सद्भावना को बढ़ावा देना है.
पढ़ें: परामर्श केन्द्र दे रहा बिखरते परिवारों को नई दिशा
कार्यक्रम अधिकारी जय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए इस पहल की शुरूआत की. इसका बड़े स्तर पर लोगों को फायदा भी पहुंचा है. इस जागरूकता अभियान को चला कर और फायदा पहुंचाना है.