लखनऊ: पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद यूपी पुलिस की डायल 112 लोगों को लगातार सेवा उपलब्ध करा रही है. इस क्रम में मंगलवार को डायल 112 सेवा पर 8,580 लोगों ने मदद के लिए फोन किया. इन लोगों की शिकायतें सुनकर पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई. वहीं सोमवार को 14,354 लोगों ने फोन करके मदद मांगी थी. बताया जा रहा है कि पीआरवी ने करीब 250 लोगों तक राशन भी पहुंचाया.
इन लोगों ने की आपातकाल सेवा डायल 112 पर शिकायत
- 22 लोगों ने क्षेत्र में विदेशी लोगों के मौजूद होने की सूचना दी.
- 757 लोगों ने स्कूल और अन्य संस्थान खुले होने की सूचना दी.
- 3,088 लोगों ने जमावड़े की खबर दी.
- तीन लोगों ने अस्पताल से मरीज भागने की सूचना दी.
- 100 लोगों ने खुले में मांस की बिक्री की सूचना दी.
- 3,340 ने संदिग्ध संक्रमित रोगियों की सूचना दी.
- 419 लोगों ने कालाबाजारी के संदर्भ में.
- 178 लोगों ने अन्य मदद के लिए.
- 395 लोगों ने ट्रांसपोर्ट की मदद के लिए.
- 271 लोगों ने खाद्य सामग्री के संदर्भ में.
डायल 112 के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत और मदद की गुहार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 250 लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया गया. पीआरवी ने जरूरतमंदों को वाहन भी उपलब्ध कराया. वहीं कालाबाजारी की शिकायतों पर भी कार्रवाई की.