ETV Bharat / state

लॉकडाउन में लोगों की लगातार मदद कर रही हैं पीआरवी 112 - up news

यूपी में लॉकडाउन के इस दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं पीआरवी गाड़ियां. यूपी पुलिस की डायल 112 सेवा लगातार लोगों को मदद उपल्ब्ध करा रही है. इतना ही नहीं लोगों की शिकायतों का भी तुरंत निस्तारण किया जा रहा है.

लॉक डाउन में महत्वपूलॉक डाउन में लोगों की लगातार मदद कर रही हैं पीआरबी गाड़ियांर्ण भूमिका अदा कर रही पीआरबी गाड़ियां
लॉक डाउन में लोगों की लगातार मदद कर रही हैं पीआरबी गाड़ियां
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 3:19 PM IST

लखनऊ: पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद यूपी पुलिस की डायल 112 लोगों को लगातार सेवा उपलब्ध करा रही है. इस क्रम में मंगलवार को डायल 112 सेवा पर 8,580 लोगों ने मदद के लिए फोन किया. इन लोगों की शिकायतें सुनकर पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई. वहीं सोमवार को 14,354 लोगों ने फोन करके मदद मांगी थी. बताया जा रहा है कि पीआरवी ने करीब 250 लोगों तक राशन भी पहुंचाया.

etv bharat
शिकायतों का भी हुआ निस्तारण.

इन लोगों ने की आपातकाल सेवा डायल 112 पर शिकायत

  • 22 लोगों ने क्षेत्र में विदेशी लोगों के मौजूद होने की सूचना दी.
  • 757 लोगों ने स्कूल और अन्य संस्थान खुले होने की सूचना दी.
  • 3,088 लोगों ने जमावड़े की खबर दी.
  • तीन लोगों ने अस्पताल से मरीज भागने की सूचना दी.
  • 100 लोगों ने खुले में मांस की बिक्री की सूचना दी.
  • 3,340 ने संदिग्ध संक्रमित रोगियों की सूचना दी.
  • 419 लोगों ने कालाबाजारी के संदर्भ में.
  • 178 लोगों ने अन्य मदद के लिए.
  • 395 लोगों ने ट्रांसपोर्ट की मदद के लिए.
  • 271 लोगों ने खाद्य सामग्री के संदर्भ में.
    etv bharat
    कोरोना वायरस से संबंधित इवेंट्स का विवरण.

डायल 112 के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत और मदद की गुहार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 250 लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया गया. पीआरवी ने जरूरतमंदों को वाहन भी उपलब्ध कराया. वहीं कालाबाजारी की शिकायतों पर भी कार्रवाई की.

लखनऊ: पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद यूपी पुलिस की डायल 112 लोगों को लगातार सेवा उपलब्ध करा रही है. इस क्रम में मंगलवार को डायल 112 सेवा पर 8,580 लोगों ने मदद के लिए फोन किया. इन लोगों की शिकायतें सुनकर पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई. वहीं सोमवार को 14,354 लोगों ने फोन करके मदद मांगी थी. बताया जा रहा है कि पीआरवी ने करीब 250 लोगों तक राशन भी पहुंचाया.

etv bharat
शिकायतों का भी हुआ निस्तारण.

इन लोगों ने की आपातकाल सेवा डायल 112 पर शिकायत

  • 22 लोगों ने क्षेत्र में विदेशी लोगों के मौजूद होने की सूचना दी.
  • 757 लोगों ने स्कूल और अन्य संस्थान खुले होने की सूचना दी.
  • 3,088 लोगों ने जमावड़े की खबर दी.
  • तीन लोगों ने अस्पताल से मरीज भागने की सूचना दी.
  • 100 लोगों ने खुले में मांस की बिक्री की सूचना दी.
  • 3,340 ने संदिग्ध संक्रमित रोगियों की सूचना दी.
  • 419 लोगों ने कालाबाजारी के संदर्भ में.
  • 178 लोगों ने अन्य मदद के लिए.
  • 395 लोगों ने ट्रांसपोर्ट की मदद के लिए.
  • 271 लोगों ने खाद्य सामग्री के संदर्भ में.
    etv bharat
    कोरोना वायरस से संबंधित इवेंट्स का विवरण.

डायल 112 के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत और मदद की गुहार पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 250 लोगों को राशन भी उपलब्ध करवाया गया. पीआरवी ने जरूरतमंदों को वाहन भी उपलब्ध कराया. वहीं कालाबाजारी की शिकायतों पर भी कार्रवाई की.

Last Updated : Mar 25, 2020, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.