लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पिछले नौ दिन से घंटाघर पर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने धरना दे रही पूजा शुक्ला को हिरासत में ले लिया. साथ ही घंटाघर के पास खड़े कुछ लड़कों को भी हिरासत में लिया है. इस दौरान महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने धरने में मौजूद महिलाओं से अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है.
लखनऊ के ऐतिहासिक घंटाघर से समाजवादी पार्टी की छात्र नेता को हिरासत में लिया गया. पूजा पहले दिन से ही घंटाघर पर धरना दे रही थी. वहीं आसपास खड़े कुछ युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है. प्रदर्शनकारी उज्मा ने कहा कि पूजा शुक्ला समेत सात वालंटियर्स को पुलिस उठा कर ले गई है. उज्मा ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण धरना दे रही महिलाओं से अभद्रता भी की गई. उज्मा ने कहा कि वह पहले हिंदुस्तानी हैं बाद में मुसलमान.