ETV Bharat / state

लखनऊ से दिल्ली तक हुआ 'तेजस एक्सप्रेस' का विरोध, ट्रैक पर उतरे यूनियन के नेता

लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली 'तेजस एक्सप्रेस' के संचालन को लेकर रेलवे यूनियन के नेताओं ने कई जगह प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकर्ताओं ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

'तेजस एक्सप्रेस' के संचालन को लेकर हुआ विरोध.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:40 PM IST

लखनऊ: निजी क्षेत्र की पहली ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' से यात्रा करने को लेकर जहां आईआरसीटीसी के अधिकारी उत्साहित थे. वहीं रेल कर्मियों ने इसे रेलवे को खत्म करने की योजना बताते हुए 'तेजस एक्सप्रेस' के संचालन पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंचने में कानपुर और गाजियाबाद में रेल कर्मियों ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन को रोक दिया.

'तेजस एक्सप्रेस' के संचालन को लेकर हुआ विरोध.

इसे भी पढ़ें- तेजस से सफर कर रहे यात्रियों ने कहा, सुविधाओं के मामले में अच्छी है ट्रेन

रेलवे के खिलाफ की नारेबाजी
इस बीच आरपीएफ और जीआरपी के जवानों से यूनियन के नेताओं, सदस्यों की नोकझोंक भी हुई, जिसके चलते बामुश्किल ट्रेन को दिल्ली तक पहुंचाया जा सका. 'तेजस एक्सप्रेस' का विरोध कर रहे यूनियन के नेताओं ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष, आईआरसीटीसी के सीएमडी ने किया सम्मानित

10 बजे लखनऊ से रवाना हुई तेजस
लखनऊ में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा रहे थे, उसी समय उत्तर रेलवे यूनियन की तरफ से इस प्राइवेट ट्रेन का विरोध किया जा रहा था. यहां पर यूनियन के नेताओं ने 'तेजस एक्सप्रेस' का जमकर विरोध किया. जब यह ट्रेन 9:30 के बजाय 10:00 बजे लखनऊ से रवाना हुई तो कानपुर पहुंचने पर पहले तो हरौनी के पास चेन पुलिंग हो गई, जिसके बाद ट्रेन को 2 मिनट तक रोकना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- बिना एसी इंजन के 'तेजस एक्सप्रेस' को चलाएंगे लोको पायलट

नेताओं और रेलवे अधिकारियों में हुई झड़प
कानपुर सेंट्रल पर भी तेजस को विरोध का सामना करना पड़ा, हालांकि ट्रेन जल्द रवाना हो गई. लेकिन गाजियाबाद पहुंचते ही 'तेजस एक्सप्रेस' को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यहां पर पहले से ही प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेता तेजस के ट्रैक पर आते ही बड़ी संख्या में पटरियों पर उतर पड़े. इस दौरान नेताओं और सदस्यों को हटाने को लेकर जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या है ट्रेन की विशषता

तेजस के विरोध में ट्रैक पर उतरे नेता
काफी मशक्कत के बाद जवानों ने समझा-बुझाकर नेताओं को ट्रक से हटाकर ट्रैक खाली कराया और ट्रेन को गाजियाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया, जिसके बाद 3:54 पर तेजस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंची.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना

तेजस का संचालन बंद करने की उठाई मांग
तेजस ट्रेन का विरोध कर रहे यूनियन के नेता और कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए हुए थे और इस निजी क्षेत्र की ट्रेन को बंद करने की मांग कर रहे थे. रेल कर्मियों ने रेल मंत्री के इस कदम को रेलवे को खत्म करने की योजना बताया और रेल मंत्री के साथ ही रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही यूनियन के नेताओं ने तेजस ट्रेन को बंद किए जाने की मांग की.

लखनऊ: निजी क्षेत्र की पहली ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' से यात्रा करने को लेकर जहां आईआरसीटीसी के अधिकारी उत्साहित थे. वहीं रेल कर्मियों ने इसे रेलवे को खत्म करने की योजना बताते हुए 'तेजस एक्सप्रेस' के संचालन पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध किया. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंचने में कानपुर और गाजियाबाद में रेल कर्मियों ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन को रोक दिया.

'तेजस एक्सप्रेस' के संचालन को लेकर हुआ विरोध.

इसे भी पढ़ें- तेजस से सफर कर रहे यात्रियों ने कहा, सुविधाओं के मामले में अच्छी है ट्रेन

रेलवे के खिलाफ की नारेबाजी
इस बीच आरपीएफ और जीआरपी के जवानों से यूनियन के नेताओं, सदस्यों की नोकझोंक भी हुई, जिसके चलते बामुश्किल ट्रेन को दिल्ली तक पहुंचाया जा सका. 'तेजस एक्सप्रेस' का विरोध कर रहे यूनियन के नेताओं ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इसे भी पढ़ें- तेजस एक्सप्रेस का पहला टिकट पाने वाले यात्री बने त्वेष, आईआरसीटीसी के सीएमडी ने किया सम्मानित

10 बजे लखनऊ से रवाना हुई तेजस
लखनऊ में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा रहे थे, उसी समय उत्तर रेलवे यूनियन की तरफ से इस प्राइवेट ट्रेन का विरोध किया जा रहा था. यहां पर यूनियन के नेताओं ने 'तेजस एक्सप्रेस' का जमकर विरोध किया. जब यह ट्रेन 9:30 के बजाय 10:00 बजे लखनऊ से रवाना हुई तो कानपुर पहुंचने पर पहले तो हरौनी के पास चेन पुलिंग हो गई, जिसके बाद ट्रेन को 2 मिनट तक रोकना पड़ा.

इसे भी पढ़ें- बिना एसी इंजन के 'तेजस एक्सप्रेस' को चलाएंगे लोको पायलट

नेताओं और रेलवे अधिकारियों में हुई झड़प
कानपुर सेंट्रल पर भी तेजस को विरोध का सामना करना पड़ा, हालांकि ट्रेन जल्द रवाना हो गई. लेकिन गाजियाबाद पहुंचते ही 'तेजस एक्सप्रेस' को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यहां पर पहले से ही प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेता तेजस के ट्रैक पर आते ही बड़ी संख्या में पटरियों पर उतर पड़े. इस दौरान नेताओं और सदस्यों को हटाने को लेकर जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या है ट्रेन की विशषता

तेजस के विरोध में ट्रैक पर उतरे नेता
काफी मशक्कत के बाद जवानों ने समझा-बुझाकर नेताओं को ट्रक से हटाकर ट्रैक खाली कराया और ट्रेन को गाजियाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया, जिसके बाद 3:54 पर तेजस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंची.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने 'तेजस एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी, लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना

तेजस का संचालन बंद करने की उठाई मांग
तेजस ट्रेन का विरोध कर रहे यूनियन के नेता और कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए हुए थे और इस निजी क्षेत्र की ट्रेन को बंद करने की मांग कर रहे थे. रेल कर्मियों ने रेल मंत्री के इस कदम को रेलवे को खत्म करने की योजना बताया और रेल मंत्री के साथ ही रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही यूनियन के नेताओं ने तेजस ट्रेन को बंद किए जाने की मांग की.

Intro:लखनऊ से दिल्ली तक हुआ प्राइवेट ट्रेन तेजस का विरोध, ट्रैक पर रेलकर्मियों ने रोक दी तेजस

लखनऊ। निजी क्षेत्र की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस से यात्रा करने को लेकर जहां आईआरसीटीसी के अधिकारी उत्साहित थे, वहीं रेल कर्मियों ने इसे रेलवे को खत्म करने की योजना बताते हुए तेजस ट्रेन के संचालन पर आपत्ति जताकर इसका विरोध किया। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक पहुंचने में कानपुर और गाजियाबाद में रेल कर्मियों ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन को रोक दिया। इस बीच आरपीएफ और जीआरपी के जवानों से यूनियन के नेताओं, सदस्यों की नोकझोंक भी हुई। बमुश्किल ट्रेन को दिल्ली तक पहुंचाया जा सका। तेजस ट्रेन का विरोध कर रहे यूनियन के नेताओं ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।



Body:लखनऊ में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेजस ट्रेन के संचालन को हरी झंडी दिखा रहे थे उसी समय उत्तर रेलवे यूनियन की तरफ से इस प्राइवेट ट्रेन का विरोध किया जा रहा था। यहां पर यूनियन के नेताओं ने तेजस ट्रेन का जमकर विरोध किया। जब ये ट्रेन 9:30 के बजाय 10:00 बजे लखनऊ से रवाना हुई तो कानपुर पहुंचने पर पहले तो हरौनी के पास चेन पुलिंग हो गई जिसके बाद 2 मिनट ट्रेन को रोकना पड़ा। इसके बाद कानपुर में भी तेजस को विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि यहां पर विरोध इतना तगड़ा नहीं था तो ट्रेन जल्द रवाना हो गई, लेकिन गाजियाबाद पहुंचते ही तेजस ट्रेन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यहां पर पहले से ही प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेता तेजस के ट्रैक पर आते ही बड़ी संख्या में पटरियों पर उतर पड़े। इस दौरान नेताओं और सदस्यों को हटाने को लेकर जीआरपी और आरपीएफ कर्मियों के साथ उनकी तीखी झड़प भी हुई। जवानों ने किसी तरह समझा-बुझाकर नेताओं को ट्रक से हटाकर ट्रैक खाली कराया और ट्रेन को गाजियाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किया। 3:54 पर तेजस ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंच गई।Conclusion:तेजस ट्रेन का विरोध कर रहे यूनियन के नेता और कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लिए हुए थे और इस निजी क्षेत्र के ट्रेन को बंद करने की मांग कर रहे थे। रेल कर्मियों ने रेल मंत्री के इस कदम को रेलवे को खत्म करने की योजना बताया और रेल मंत्री के साथ ही रेलवे बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने जोर देकर मांग की है कि इस तेजस ट्रेन को बंद किया जाए।

Akhil pandey, Lucknow, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.