ETV Bharat / state

हाथरस कांड को लेकर प्रदेश में उबाल, जगह-जगह हो रहा विरोध प्रदर्शन - हाथरस कांड के विरोध में प्रदर्शन

protest against hathras gang rape case
हाथरस गैंगेरप कांड को लेकर यूपी में प्रदर्शन.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 3:55 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 10:27 PM IST

22:26 October 01

हाथरस गैंगरेप के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

protest against hathras gang rape case
लोगों ने किया प्रदर्शन.

बुलंदशहर: हाथरस में युवती की मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों को फांसी की मांग करते हुए देर शाम शहर के बीचोंबीच स्थित कालाआम चौराहे पर दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पहले समझाया, लेकिन जब वे नहीं मानें तो फिर उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान उग्रता पर उतारू 6 युवकों को हिरासत में भी लिया है.

19:35 October 01

सुलतानपुर में राष्ट्रीय बहुजन सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव, हैवानों को फांसी देने की मांग की

protest against hathras gang rape case
राष्ट्रीय बहुजन सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव.

सुलतानपुर: राष्ट्रीय बहुजन सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन व रोड पर रैली की शक्ल में निकलते हुए गुस्से का इजहार किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप बौद्ध के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. दलितों पर हुए अत्याचार को मुद्दा बनाते हुए योगी सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि दलितों के खिलाफ कोई उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी. हर हाल में उन्हें न्याय दिलाया जाएगा. 

19:15 October 01

पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर पर किया नजरबंद

protest against hathras gang rape case
सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद.

मथुरा: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे. लखनऊ से भी समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहा था. इसी डेलिगेशन के साथ मथुरा से सपा नेता भी हाथरस जा रहे थे. जैसे ही मथुरा पुलिस को इसकी सूचना मिली तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को थाना हाईवे पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया. सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने काफी प्रयास किया कि वह पुलिस की पकड़ से छूटकर निकल जाएं, लेकिन वह नाकाम रहे.

19:10 October 01

सहारनपुर: वाल्मीकि समाज के लोगों ने सड़क पर एक घंटे तक लगाया जाम

protest against hathras gang rape case
लोगों ने सड़क को किया जाम.

सहारनपुर: हाथरस में दलित युवती की मौत होने से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोग नगर निगम से घंटा घर चौक पर पहुंचे. यहां हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने घंटा घर को जामकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृतका के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन से लगभग सहारनपुर एक घंटे तक थम गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों को वाल्मीकि समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर जाम को खोला.

19:04 October 01

हाथरस की घटना के विरोध में सफाई कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

protest against hathras gang rape case
सफाई कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार.

आगरा: हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन अपना विरोध जता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों ने भी एक दिन के कार्य बहिष्कार का एलान किया है. दो दिन पहले ही वीर वाल्मीकि संगठन ने थाना हरी पर्वत चौराहा से प्रदर्शन की शुरुआत की थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट के उल्लंघन में मुकदमे दर्ज किए गए थे. बुधवार शाम सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर 1 दिन के कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था, जिसके तहत आज पूरे आगरा शहर में सभी सरकारी और गैर सरकारी सफाई कर्मचारियों ने न तो कहीं से कूड़ा उठाया और न ही कहीं साफ सफाई करने पहुंचे.

18:58 October 01

कानपुर: सड़क पर प्रदर्शन करने बैठे सपा के दो विधायक, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

protest against hathras gang rape case
सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.

कानपुर: हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई और सीसामऊ विधानसभा के विधायक इरफान सोलंकी गुरुवार को बड़े चौराहे पर धरने पर बैठ गए. साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि जिस तरह दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि वर्तमान सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि महिलाएं न तो घर के अंदर और न ही घर के बाहर सुरक्षित हैं.

17:53 October 01

हाथरस कांड को लेकर वाराणसी में गंगा में उतरे सपा कार्यकर्ता

protest against hathras gang rape case
गंगा में उतरे सपा कार्यकर्ता.

वाराणसी: हाथरस कांड को लेकर गुस्साए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गंगा में उतरकर मृतक युवती को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी देने के नारे लगाए. इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोग अब चुप नहीं बैठेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगर इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकी तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

17:27 October 01

फर्रुखाबाद में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

protest against hathras gang rape case
फर्रुखाबाद में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल.

फर्रुखाबाद: हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज नीरज वाल्मीकि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी टाउन हाल नगर पालिका कार्यालय पर एकत्रित हुए. इस दौरान सफाई कर्मियों ने मांग की है कि हमारी बहन के साथ गलत करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई हो. आरोपियों को फांसी दी जाए, तभी पीड़ित परिवार को सही न्याय मिलेगा. लोगों ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को बिटिया का शव को दिखाए बिना उसका अंतिम संस्कार कर हाथरस जिला प्रशासन ने बहुत गलत कार्य किया है. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और आज होने वाले सफाई कार्य का सफाई कर्मचारियों ने बहिष्कार कर रखा है. सफाई कर्मियों नें कहा कि यदि जल्दी न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा.

17:19 October 01

गैंगरेप रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

protest against hathras gang rape case
महिला कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

हापुड़: जनपद में कांग्रेसियों ने हाथरस की बिटिया के गुनहगारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सत्यप्रकाश को सौंपा. महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. रेप पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी के बाद जिस तरह स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की, वो बेहद निंदनीय है. इतना ही नहीं, पीड़िता के शव को उसके परिवार को ना सौंप कर और गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर सरकार और प्रशासन भी बराबर की गुनहगार हो गई है. शहर कांग्रेस सचिव सविता गौतम ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए हाथरस की बिटिया के गुनहगारों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए. इसका प्रावधान एससी-एसटी कानून में भी है. कांग्रेस एससी-एसटी जिलाध्यक्ष नरेश कुमार जाटव ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन ने बिटिया का शव परिवार को न देकर जो अमानवीय कृत्य किया है उसके लिए तुरंत माफी मांगें.

17:02 October 01

सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा पहुंची हाथरस, पुलिस ने गांव से 2 किलोमीटर पहले रोका

सुप्रीम कोर्ट की वकील पहुंची हाथरस.

हाथरस: निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा हाथरस पहुंची. उनकी मंशा है कि हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई गुड़िया के पीड़ित परिवार को न्याय मिले. उनके हाथरस पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले रोक लिया. उनकी काफी रिक्वेस्ट के बाद भी उन्हें गांव जाने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि गुड़िया को न्याय मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि न्याय मिलने में देर लग सकती है. निर्भया केस में भी न्याय मिलने में करीब 7 साल का समय लगा था.

16:42 October 01

वाराणसी में किशोरियों ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए सरकार से मांगा न्याय

वाराणसी: हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मनरेगा मजदूर यूनियन के किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों ने प्रदर्शन किया. किशोरियों ने हिंसा नहीं सहना है, चुप नहीं रहना है व हमारा शरीर हमारा अधिकार आदि नारे भी लगाए. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घटना के दोषियों को अविलम्ब सजा देने की मांग की. किशोरियों का कहना है कि कब तक बेटियां हिंसा की शिकार होती रहेंगी. वहीं पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगिराज पटेल ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई वर्तमान सरकार में महिलाएं और किशोरियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं. आखिर कब तक गरीबों की बेटी बहनें सताई जाती रहेंगी.

16:33 October 01

हाथरस गैंगरेप के विरोध में वाराणसी में महिलाओं ने निकाली रैली

protest against hathras gang rape case
वाराणसी में महिलाओं ने निकाली रैली.

वाराणसी: अजगरा विधानसभा मे भी हाथरस की घटना को लेकर महिलाओं के द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. रैली में शामिल सभी वर्गों के लोगों के द्वारा मामले में सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. रैली चोलापुर थाना अंतर्गत ग्राम अजगरा से हथियर तक निकाली गई. महिलाओं ने सरकार और प्रशासन से सवाल किया कि आखिर कब तक महिलाओं का शोषण होता रहेगा. पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद महिलाएं आज भी छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, बलात्कार और दूसरे अपराधों का शिकार हो रही हैं. रैली में शामिल महिलाओं ने दूसरी महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना और चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि यूपी में कानून का नहीं, बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों और अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.
 

16:26 October 01

गोरखपुर में यूथ कांग्रेस ने सीएम योगी का फूंका पुतला

protest against hathras gang rape case
यूथ कांग्रेस ने सीएम योगी का फूंका पुतला.

गोरखपुर: हाथरस गैंगरेप के विरोध में गोरखपुर के अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाथरस में जो घटना हुई है, उसकी जितनी भी घोर निंदा किया जाए, वह कम है. उत्तर प्रदेश में लगातार दुष्कर्म हत्या लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की और उन्हें अरेस्ट कर लिया. हमारी मांग है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष की जल्द से जल्द रिहाई किया जाए नहीं तो हम और भी उग्र होकर आंदोलन करेंगे.

16:12 October 01

हाथरस में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

हाथरस में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

हाथरस: दलित बेटी की मौत के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एनएच-93 पर डटे हुए थे. सपा कार्यकर्ता 'योगी-मोदी मुर्दाबाद, बेटी को न्याय दो, न्याय दो' आदि के नारे लगाने के साथ-साथ गांव जाने की कोशिश में जुटे रहे. गुरुवार को सपाइयों ने जब बैरिया से आगे निकलकर गांव जाने की कोशिश की तो इनकी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से धक्का-मुक्की हुई. बाद में सभी को हिरासत में लेकर एक बस के द्वारा अलीगढ़ जिले के मडराक थाना भेज दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है. वहीं सीओ देवानंद ने बताया कि सपाइयों को हिरासत में लिया गया है. संख्या पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी जानकारी नहीं है.

15:54 October 01

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में लगे दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

जानकारी देते एसपी.

हाथरस: चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में एक युवती दरिंदगी का शिकार हुई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. मृतका के परिवार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में से एक दारोगा और दो कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तीनों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि दो अन्य महिला कांस्टेबल ने भी कोरोना संक्रमण की शिकायत की है. उन्हें भी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

14:51 October 01

मेरठ में आज वाल्मीकि समाज के लोग, नगर निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक कामबंदी और हड़ताल पर हैं. नगर निगम में ही लोग हड़ताल पर बैठे हैं. लोगों ने योगी सरकार और हाथरस प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि मृतका के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए. साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने हाई कोर्ट में एक अपील भी दायर की है.

protest against hathras gang rape case
एक दिवसीय कामबन्दी पर वाल्मीकि समाज के लोग.

लखनऊ: हाथरस कांड के विरोध में पूरे देश में लोगोंं में गुस्सा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

22:26 October 01

हाथरस गैंगरेप के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन

protest against hathras gang rape case
लोगों ने किया प्रदर्शन.

बुलंदशहर: हाथरस में युवती की मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों को फांसी की मांग करते हुए देर शाम शहर के बीचोंबीच स्थित कालाआम चौराहे पर दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पहले समझाया, लेकिन जब वे नहीं मानें तो फिर उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान उग्रता पर उतारू 6 युवकों को हिरासत में भी लिया है.

19:35 October 01

सुलतानपुर में राष्ट्रीय बहुजन सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव, हैवानों को फांसी देने की मांग की

protest against hathras gang rape case
राष्ट्रीय बहुजन सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय का किया घेराव.

सुलतानपुर: राष्ट्रीय बहुजन सेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन व रोड पर रैली की शक्ल में निकलते हुए गुस्से का इजहार किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय प्रताप बौद्ध के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई. दलितों पर हुए अत्याचार को मुद्दा बनाते हुए योगी सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई गई. इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि दलितों के खिलाफ कोई उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी. हर हाल में उन्हें न्याय दिलाया जाएगा. 

19:15 October 01

पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर पर किया नजरबंद

protest against hathras gang rape case
सपा कार्यकर्ताओं को किया गया नजरबंद.

मथुरा: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे. लखनऊ से भी समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहा था. इसी डेलिगेशन के साथ मथुरा से सपा नेता भी हाथरस जा रहे थे. जैसे ही मथुरा पुलिस को इसकी सूचना मिली तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को थाना हाईवे पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया. सपा कार्यकर्ता और नेताओं ने काफी प्रयास किया कि वह पुलिस की पकड़ से छूटकर निकल जाएं, लेकिन वह नाकाम रहे.

19:10 October 01

सहारनपुर: वाल्मीकि समाज के लोगों ने सड़क पर एक घंटे तक लगाया जाम

protest against hathras gang rape case
लोगों ने सड़क को किया जाम.

सहारनपुर: हाथरस में दलित युवती की मौत होने से आक्रोशित वाल्मीकि समाज के लोग नगर निगम से घंटा घर चौक पर पहुंचे. यहां हजारों की तादाद में मौजूद लोगों ने घंटा घर को जामकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृतका के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है. वाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा किए गए प्रदर्शन से लगभग सहारनपुर एक घंटे तक थम गया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों को वाल्मीकि समाज के लोगों ने ज्ञापन देकर जाम को खोला.

19:04 October 01

हाथरस की घटना के विरोध में सफाई कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार

protest against hathras gang rape case
सफाई कर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार.

आगरा: हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद तमाम राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठन अपना विरोध जता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों ने भी एक दिन के कार्य बहिष्कार का एलान किया है. दो दिन पहले ही वीर वाल्मीकि संगठन ने थाना हरी पर्वत चौराहा से प्रदर्शन की शुरुआत की थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं पर महामारी एक्ट के उल्लंघन में मुकदमे दर्ज किए गए थे. बुधवार शाम सफाई कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर 1 दिन के कार्य बहिष्कार का ऐलान किया था, जिसके तहत आज पूरे आगरा शहर में सभी सरकारी और गैर सरकारी सफाई कर्मचारियों ने न तो कहीं से कूड़ा उठाया और न ही कहीं साफ सफाई करने पहुंचे.

18:58 October 01

कानपुर: सड़क पर प्रदर्शन करने बैठे सपा के दो विधायक, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद

protest against hathras gang rape case
सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी.

कानपुर: हाथरस में दलित युवती की मौत के बाद आर्य नगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई और सीसामऊ विधानसभा के विधायक इरफान सोलंकी गुरुवार को बड़े चौराहे पर धरने पर बैठ गए. साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग है कि जिस तरह दरिंदों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि वर्तमान सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि महिलाएं न तो घर के अंदर और न ही घर के बाहर सुरक्षित हैं.

17:53 October 01

हाथरस कांड को लेकर वाराणसी में गंगा में उतरे सपा कार्यकर्ता

protest against hathras gang rape case
गंगा में उतरे सपा कार्यकर्ता.

वाराणसी: हाथरस कांड को लेकर गुस्साए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गंगा में उतरकर मृतक युवती को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी देने के नारे लगाए. इस सम्बन्ध में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष दीपचंद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं, उसको लेकर समाजवादी पार्टी के लोग अब चुप नहीं बैठेंगे और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अगर इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकी तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे.

17:27 October 01

फर्रुखाबाद में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल

protest against hathras gang rape case
फर्रुखाबाद में सफाई कर्मियों ने की हड़ताल.

फर्रुखाबाद: हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज नीरज वाल्मीकि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सफाई कर्मी टाउन हाल नगर पालिका कार्यालय पर एकत्रित हुए. इस दौरान सफाई कर्मियों ने मांग की है कि हमारी बहन के साथ गलत करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त और जल्द से जल्द कार्रवाई हो. आरोपियों को फांसी दी जाए, तभी पीड़ित परिवार को सही न्याय मिलेगा. लोगों ने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को बिटिया का शव को दिखाए बिना उसका अंतिम संस्कार कर हाथरस जिला प्रशासन ने बहुत गलत कार्य किया है. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और आज होने वाले सफाई कार्य का सफाई कर्मचारियों ने बहिष्कार कर रखा है. सफाई कर्मियों नें कहा कि यदि जल्दी न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा.

17:19 October 01

गैंगरेप रेप पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर महिला कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

protest against hathras gang rape case
महिला कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन.

हापुड़: जनपद में कांग्रेसियों ने हाथरस की बिटिया के गुनहगारों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सत्यप्रकाश को सौंपा. महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ हुई हैवानियत ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. रेप पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी के बाद जिस तरह स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने में देरी की, वो बेहद निंदनीय है. इतना ही नहीं, पीड़िता के शव को उसके परिवार को ना सौंप कर और गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार कर सरकार और प्रशासन भी बराबर की गुनहगार हो गई है. शहर कांग्रेस सचिव सविता गौतम ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए हाथरस की बिटिया के गुनहगारों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 50 लाख रुपये और परिवार के एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए. इसका प्रावधान एससी-एसटी कानून में भी है. कांग्रेस एससी-एसटी जिलाध्यक्ष नरेश कुमार जाटव ने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन ने बिटिया का शव परिवार को न देकर जो अमानवीय कृत्य किया है उसके लिए तुरंत माफी मांगें.

17:02 October 01

सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा पहुंची हाथरस, पुलिस ने गांव से 2 किलोमीटर पहले रोका

सुप्रीम कोर्ट की वकील पहुंची हाथरस.

हाथरस: निर्भया के दोषियों को सजा दिलाने वाली सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा कुशवाहा हाथरस पहुंची. उनकी मंशा है कि हाथरस में दरिंदगी का शिकार हुई गुड़िया के पीड़ित परिवार को न्याय मिले. उनके हाथरस पहुंचने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले रोक लिया. उनकी काफी रिक्वेस्ट के बाद भी उन्हें गांव जाने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि गुड़िया को न्याय मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि न्याय मिलने में देर लग सकती है. निर्भया केस में भी न्याय मिलने में करीब 7 साल का समय लगा था.

16:42 October 01

वाराणसी में किशोरियों ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए सरकार से मांगा न्याय

वाराणसी: हाथरस गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मनरेगा मजदूर यूनियन के किशोरी युवा मंच से जुड़ी किशोरियों ने प्रदर्शन किया. किशोरियों ने हिंसा नहीं सहना है, चुप नहीं रहना है व हमारा शरीर हमारा अधिकार आदि नारे भी लगाए. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घटना के दोषियों को अविलम्ब सजा देने की मांग की. किशोरियों का कहना है कि कब तक बेटियां हिंसा की शिकार होती रहेंगी. वहीं पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगिराज पटेल ने कहा कि अच्छे दिनों का वादा करके सत्ता में आई वर्तमान सरकार में महिलाएं और किशोरियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं. आखिर कब तक गरीबों की बेटी बहनें सताई जाती रहेंगी.

16:33 October 01

हाथरस गैंगरेप के विरोध में वाराणसी में महिलाओं ने निकाली रैली

protest against hathras gang rape case
वाराणसी में महिलाओं ने निकाली रैली.

वाराणसी: अजगरा विधानसभा मे भी हाथरस की घटना को लेकर महिलाओं के द्वारा रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. रैली में शामिल सभी वर्गों के लोगों के द्वारा मामले में सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. रैली चोलापुर थाना अंतर्गत ग्राम अजगरा से हथियर तक निकाली गई. महिलाओं ने सरकार और प्रशासन से सवाल किया कि आखिर कब तक महिलाओं का शोषण होता रहेगा. पुलिस सुरक्षा होने के बावजूद महिलाएं आज भी छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, बलात्कार और दूसरे अपराधों का शिकार हो रही हैं. रैली में शामिल महिलाओं ने दूसरी महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना और चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. रैली में शामिल महिलाओं ने कहा कि यूपी में कानून का नहीं, बल्कि गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, बलात्कारियों और अन्य अराजक तत्वों का राज चल रहा है. यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है. खासकर इस सरकार में यहां की बहन बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.
 

16:26 October 01

गोरखपुर में यूथ कांग्रेस ने सीएम योगी का फूंका पुतला

protest against hathras gang rape case
यूथ कांग्रेस ने सीएम योगी का फूंका पुतला.

गोरखपुर: हाथरस गैंगरेप के विरोध में गोरखपुर के अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि हाथरस में जो घटना हुई है, उसकी जितनी भी घोर निंदा किया जाए, वह कम है. उत्तर प्रदेश में लगातार दुष्कर्म हत्या लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की और उन्हें अरेस्ट कर लिया. हमारी मांग है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष की जल्द से जल्द रिहाई किया जाए नहीं तो हम और भी उग्र होकर आंदोलन करेंगे.

16:12 October 01

हाथरस में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

हाथरस में सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

हाथरस: दलित बेटी की मौत के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एनएच-93 पर डटे हुए थे. सपा कार्यकर्ता 'योगी-मोदी मुर्दाबाद, बेटी को न्याय दो, न्याय दो' आदि के नारे लगाने के साथ-साथ गांव जाने की कोशिश में जुटे रहे. गुरुवार को सपाइयों ने जब बैरिया से आगे निकलकर गांव जाने की कोशिश की तो इनकी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से धक्का-मुक्की हुई. बाद में सभी को हिरासत में लेकर एक बस के द्वारा अलीगढ़ जिले के मडराक थाना भेज दिया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है. वहीं सीओ देवानंद ने बताया कि सपाइयों को हिरासत में लिया गया है. संख्या पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी जानकारी नहीं है.

15:54 October 01

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार की सुरक्षा में लगे दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

जानकारी देते एसपी.

हाथरस: चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में एक युवती दरिंदगी का शिकार हुई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई. मृतका के परिवार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में से एक दारोगा और दो कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तीनों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि दो अन्य महिला कांस्टेबल ने भी कोरोना संक्रमण की शिकायत की है. उन्हें भी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है.

14:51 October 01

मेरठ में आज वाल्मीकि समाज के लोग, नगर निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले एक दिवसीय सांकेतिक कामबंदी और हड़ताल पर हैं. नगर निगम में ही लोग हड़ताल पर बैठे हैं. लोगों ने योगी सरकार और हाथरस प्रशासन को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया और जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि मृतका के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाए. साथ ही उनका कहना है कि उन्होंने हाई कोर्ट में एक अपील भी दायर की है.

protest against hathras gang rape case
एक दिवसीय कामबन्दी पर वाल्मीकि समाज के लोग.

लखनऊ: हाथरस कांड के विरोध में पूरे देश में लोगोंं में गुस्सा है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.