लखनऊ: रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज के गांधी प्रतिमा पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने गैस सिलेंडर और रसोई उपकरणों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रसोई गैस के दामों की गई बढोत्तरी को वापस लेने की मांग की.
महिला कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चूल्हे पर रोटियां बना कर अपना गुस्सा जाहिर किया.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चला नगर निगम का चाबुक
जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है उससे मध्यमवर्गीय परिवार का घर चलाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन सरकार आंखें बंद करके बैठी है. अगर रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों पर लगाम नहीं लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन चलाएगी.
-ममता चौधरी, नेता, कांग्रेस
फतेहपुर में भी रसोई गैस के बढ़ते दामों के खिलाफ हुआ जमकर प्रदर्शन
फतेहपुर : रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में गुलाबी गैंग और कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गाजीपुर रोड पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने गैस सिलेंडर और रसोई उपकरणों के साथ केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रसोई गैस बढोत्तरी वापस लेने की मांग की.
केन्द्र सरकार पर जनविरोधी गतिविधियों का लगाया आरोप
जिले के बहुआ-गाजीपुर सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय कमांडर हेमलता पटेल के नेतृत्व में रसोई गैस सिलेंडर, बेलन, कड़ाही आदि रसोई के सामान के साथ जोरदार प्रदर्शन किया गया. उन्होंने प्रदर्शन करते हुए रसोई गैस के दामों की बढ़ोत्तरी वापस लेने की मांग की. महिलाओं ने केन्द्र सरकार पर बार-बार जनविरोधी कदम उठाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिस तरह रसोई गैस के दाम अचानक करीब 150 रुपये की बढ़ोत्तरी की जा रही है. उससे स्पष्ट है कि केन्द्र की भाजपा सरकार सिर्फ कॉर्पोरेट घरानों के फायदे के लिए काम कर रही है, लगता है कि देश की गरीब जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं रह गया है.
दिल्ली में 14 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 144.50 रुपये बढ़ा दिए हैं, जिससे अब 858.50 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. एक बार में इतनी अधिक कीमत आज तक नहीं हुई है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने केन्द्र सरकार से बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि दाम वापस नहीं लिए गए, तो बड़े पैमाने पर सड़क पर उतर कर विरोध किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: जब चलेंगे ओवर लोड ट्रक तो कैसे गड्ढा मुक्त होगी सड़क