लखनऊ: नागरिकता कानून के विरोध में देश के कई राज्यों में हो रही हिंसा की घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गई थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात के लिए पुलिस अधिकारियों को पहले ही कह दिया था कि किसी भी तरह की हिंसक घटनाएं प्रदेश में न होने पाएं.
डीजीपी ओपी सिंह ने भी इसका भरोसा दिलाया था कि पुलिस किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है और किसी भी तरह की हिंसा नहीं होने दी जाएगी. लेकिन, गुरुवार को लखनऊ और संभल में हुए हिंसक प्रदर्शन ने पुलिस के दावों को झूठा साबित कर दिया. जिस तरह से हिंसक घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद मुख्यमंत्री खुद काफी नाराज दिख रहे हैं.
प्रदेश में किस तरह से बढ़ी विरोध की हवा
नागरिकता कानून के विरोध में समाजवादी पार्टी, कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक संगठनों ने प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता दिखाई और पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू की गई. संवेदनशील इलाकों में आरएएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीम तैनाती की गई.
लखनऊ में हिंसा में क्या हुआ:
लखनऊ में भीड़ की ओर से की गई आगजनी-फायरिंग
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ अराजकतत्वों ने बसों और बाइक में आग लगा दी. इसके बाद वहां पर भीड़ उग्र हो गई. खदरा, मदेयगंज और ठाकुरगंज में हिंसक प्रदर्शन हुआ. खदरा में प्रदर्शनकारियों ने छतों से पुलिस पर पथराव किया. मदेयगंज में भीड़ की ओर से भी फायरिंग हुई. पुलिस ने जवाब में हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले दागे.
पुलिस पर हुए हमले में अधिकारी घायल
लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देने के बाद बस में आग लगाई. इसके साथ ही हिंसा भड़क गई और काफी पत्थर चले. इस हिंसा में पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की. पथराव में आईजी रेंज के पीआरओ अंकित त्रिपाठी, सीओ हजरतगंज अभय मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए.
हिंसा में एक व्यक्ति की हुई मौत
लखनऊ के हुसैनाबाद में हिंसा के दौरान फायरिंग हुई. इस दौरान एक युवक के पेट में गोली लग गई. उसे घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
संभल में भड़की हिंसा:
रोडवेज की 4 बसों को किया आग के हवाले
उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हमाले कर दिया. संभल सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई. कई पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शनकारियों ने मीडियाकर्मियों पर हमला किया, इस हमले में कई मीडियाकर्मी घायल हो गए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कड़ा रुख
हिंसा के बाद मीडिया से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में ओबी वैन, रोडवेज बस और वाहनों को आग लगाई गई. ज्ञापन देकर लौट रहे तत्वों ने ही वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है. उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जहां भी सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है वहां पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. हम उपद्रवियों की संपत्ति को नीलाम कर इसकी वसूली करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी ने दी उपद्रवियों को चेतावनी
-
नागरिकता कानून के मुद्दे पर गुमराह करके लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना देशद्रोही कृत्य है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है। उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुँचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें। pic.twitter.com/vSHlX7Id7E
">नागरिकता कानून के मुद्दे पर गुमराह करके लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना देशद्रोही कृत्य है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2019
उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है। उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुँचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें। pic.twitter.com/vSHlX7Id7Eनागरिकता कानून के मुद्दे पर गुमराह करके लोगों को हिंसा के लिए प्रेरित करना देशद्रोही कृत्य है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 19, 2019
उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है। उपद्रवियों ने पब्लिक प्रॉपर्टी को जो भी नुकसान पहुँचाया है, हम उसकी वसूली उन उपद्रवियों की संपत्ति नीलाम करके करेंगें। pic.twitter.com/vSHlX7Id7E
-
धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।- @dgpup pic.twitter.com/rOK6UZyTWC
— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।- @dgpup pic.twitter.com/rOK6UZyTWC
— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2019धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।- @dgpup pic.twitter.com/rOK6UZyTWC
— UP POLICE (@Uppolice) December 19, 2019
15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
प्रदर्शन के बाद 15 जिलों में इंटरनेट संवा बंद कर दी गई है.
150 से अधिक लोग गिरफ्तार
इस पूरे मामले में 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.